भारत के राजस्व निदेशालय के इंटेलिजेंस की एक जांच में पता चला है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo ने 4,390 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी की है, बुधवार को एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि भारतीय इन्वेस्टिगेटर्स को इस बात के सबूत मिले कि Oppo ने मोबाइल फोन प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले आइटम के लिए ड्यूटी पर छूट का गलत इस्तेमाल किया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि Oppo ने रॉयल्टी का भुगतान किया जो कि इंपोर्टेड सामानों की ट्रांजेक्शन वेल्यू में नहीं शामिल किया गया था, जैसा कि भारतीय कानून द्वारा जरूरी है। चीन के बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली Oppo के एक स्पोक्सपर्सन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। सरकार ने कहा कि "Oppo India को कस्टम ड्यूटी की डिमांड करते हुए एक नोटिस जारी किया गया है।" सरकार के स्टेटमेंट में कहा गया है कि रेवेन्यू इंटेलिजेंस विंग ने ओप्पो इंडिया, उसके कर्मचारियों और ओप्पो चीन पर जुर्माना लगाने का भी प्रस्ताव दिया है।
2020 में सीमा पर संघर्ष के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद कई चीनी फर्मों ने भारत में व्यापार करने के लिए संघर्ष किया है। भारत ने तब से सुरक्षा चिंताओं के चलते 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने और चीनी निवेश पर कड़े नियमों को लगाया है। हालिया हफ्तों में चीनी स्मार्टफोन निर्माता की बढ़ती जांच के बीच Oppo के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
फेडरल फाइनेंशियल क्राइम एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय ने बीते हफ्ते Vivo और उससे संबंधित संस्थाओं के 48 स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान आरोप लगाया कि Vivo India की बिक्री आय में नुकसान दिखाने और टैक्स का भुगतान करने से बचने के लिए भारत से बाहर ट्रांसफर दिया गया था।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लीडर Xiaomi की भी जांच चल रही है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि उसने "रॉयल्टी की आड़ में" विदेशों में अवैध पैसा लगाया। फिलहाल दोनों कंपनियां किसी भी गलत काम से इनकार कर रही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।