Oppo Find X8s होगा 5,700mAh बैटरी के साथ IP68/69 रेटिंग से लैस!

Oppo जल्द ही Oppo Find X8s और Find X8s+ को लेकर आने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Oppo जल्द ही Oppo Find X8s और Find X8s+ को लेकर आने वाला है।
  • Oppo Find X8s में कॉम्पैक्ट 6.31 इंच डिस्प्ले मिलेगी।
  • Oppo Find X8s में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट दिया जाएगा।
Oppo Find X8s होगा 5,700mAh बैटरी के साथ IP68/69 रेटिंग से लैस!

OPPO Find X8 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर है।

Photo Credit: Oppo

Oppo जल्द ही Oppo Find X8s और Find X8s+ को लेकर आने वाला है। हाल ही में Oppo ने कंफर्म किया है कि Oppo Find X8s और Find X8s+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट मिलेगा और ये दोनों फोन इस आगामी चिपसेट वाले पहले फोन होंगे। ब्रांड ने इसके अलावा पोस्टर के जरिए फोन के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस भी साझा किए हैं। यहां हम आपको Find X8s के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Oppo Find X8s कब होगा उपलब्ध


Oppo Find X8s को चीन में 10 अप्रैल को अन्य Oppo डिवाइस जैसे कि Find X8s Plus, X8 Ultra, Pad 4 Pro, Watch X2 Mini और Enco Free 4 के साथ लॉन्च किया जाएगा।


Oppo Find X8s Specifications


इस पोस्ट की फोटो में Oppo Find X8s का फ्रंट डिजाइन दिखाया गया है। इसमें कॉम्पैक्ट 6.31 इंच डिस्प्ले है, जिसके चारों ओर अल्ट्रा-थिन बेजेल्स है। ब्रांड ने अभी तक स्मार्टफोन के रियर डिजाइन का खुलासा नहीं किया है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट है, जो 3.73GHz पर क्लॉक करता है। नई चिप का परफॉर्मेंस पहले ही इसकी गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए सामने आ चुका है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने कंफर्म किया कि Find X8s चार कॉन्फिगरेशन जैसे कि 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB में उपलब्ध होगा।

Oppo ने यह भी खुलासा किया है कि Oppo Find X8s में IP68/69 रेटिंग होगी, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होगा है। फोन में 5,700mAh की बैटरी होगी। फोन के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला था कि यह 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है। हाल ही में एक लीक ने सुझाव दिया कि यह 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करेगा।

आगामी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आएगा। कैमरा सेटअफ की बात करें तो ब्रांड अपने प्रीमियम फ्लैगशिप फोन पर Hasselblad ऑप्टिमाइजेशन अपडेट जारी रखेगा। हालांकि, कैमरे डिटेल्स की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »