ओपो का नया फ्लैगशिप
स्मार्टफोन Oppo Find X7 अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। कहा जाता है कि इसे मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ पैक किया जाएगा। इसी प्रोसेसर के साथ हाल में Vivo X100 और X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि Oppo Find X7 ने AnTuTu पर अच्छे स्कोर्स हासिल किए हैं। इस फोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी सामने आई हैं। क्या कुछ खास हो सकता है Oppo Find X7 में, आइए जानते हैं।
एक वीबो
पोस्ट से पता चला है कि Oppo Find X7 ने AnTuTu पर सीपीयू टेस्ट में 521,690 पॉइंट, GPU टेस्ट में 911,683 पॉइंट, मेमोरी टेस्ट में 471,340 पॉइंट और UX टेस्ट में 365,964 पॉइंट हासिल किए। ओवरऑल इस डिवाइस ने 2,270,677 स्कोर हासिल किया।
गिजमोचाइना के अनुसार, AnTuTu लिस्टिंग से पता चला है कि अपकमिंग ओपो फाइंड एक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। यह डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन होगा, जिसमें 16GB रैम और 1 TB स्टोरेज हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा, जिस पर ओपो के कलर ओएस की लेयर होगी।
रिपोर्ट कहती है कि Oppo Find X7 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया जा चुका है। वहां से भी इस डिवाइस में डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और एंड्रॉइड 14 ओएस मिलने की बात पता चली थी। गीकबेंच पर उस डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2139 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 7110 पॉइंट हासिल किए थे।
अन्य
ओपो स्मार्टफोन्स की बात करें, तो Oppo Reno 11 सीरीज जल्द लॉन्च होने जा रही है और चीन में इस स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, 82 हजार से ज्यादा लोगों ने Oppo Mall और JD में Oppo Reno 11 सीरीज को रिजर्व किया था। Oppo Mall पर यह संख्या 52,000 से ज्यादा और JD के लिए 32,000 के करीब थी।
लीक के अनुसार,Oppo Reno 11 सीरीज में नॉर्मल और प्रो मॉडल शामिल होंगे। नॉर्मल मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 और प्रो मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिलेंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Reno 11 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 2x टेलीफोटो शूटर मिलेंगे। हालांकि इनके प्राइमरी कैमरे अलग होंगे। प्रो मॉडल में सोनी LYT-600 सेंसर की तुलना में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर होगा।