Oppo Find X2 सीरीज़ से 6 मार्च को पर्दा उठ जाएगा। Oppo Find X2 और Find X2 Pro के लॉन्च से दो दिन पहले कंपनी फोन से संबंधित कुछ जानकारियां टीज़र्स के जरिए पेश की है। एक टीज़र पोस्टर में फाइंड एक्स2 सीरीज़ का फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नज़र आ रहा है। फोन में आयतकार पेरिस्कोप लेंस भी दिया गया है। ओप्पो ने फाइंड एक्स2 के एचआरडी10+ डिस्प्ले पर भी रोशनी डाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और टच सेम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर
Oppo के अधिकारिक अकाउंट से एक तस्वीर
साझा की गई है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पेरिस्कोप लेंस के साथ दिखा है। इसके अलावा टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने भी कथित रूप से ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो की एक तस्वीर साझा की थी, जो कंपनी द्वारा साझा की गई अधिकारिक तस्वीर जैसी ही लग रही है। फोन में ग्लॉसी रियर पैनल के साथ मिरर फिनिशिंग दी गई है। टिप्सटर ने एक और रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) साझा करते हुआ दावा किया था कि ये Oppo Find X2 है। फाइंड एक्स2 में भी ट्रिपल रियर कैमरा देखा गया था, लेकिन इस फोन में पेरिस्कोप कैमरा लेंस नहीं था।
दोनों ही फोन में कर्व्ड डिस्प्ले एक होल-पंच के साथ दिया जाएगा। इस डिजाइन को हम Oppo Reno 3 Pro के चीनी वेरिएंट में देख चुके हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Oppo Find X2 के नए लीक रेंडर का वॉलपेपर ओप्पो के पिछले 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले फोन के टीज़र से मेल खाता है।
डिस्प्ले की बात करें, तो ओप्पो ने खुलासा किया है कि फाइंड एक्स2 की स्क्रीन 67.8-डिग्री कर्व्ड एंगल के साथ आएगी। डिस्प्ले के बारे में और जानकारी देते हुए एक अन्य टीज़र पोस्टर ज़ारी हुआ है, इस फोन में 800 निट्स से लेकर 1200 निट्स ब्राइटनेस, 5,000,000:1 कॉनट्रास्ट रेशियो और 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गामुट है। इसके अलावा फोन में 120 हर्ट्ज़ एचडीआर10+ डिस्प्ले जो 240 टच सैम्पलिंग रेट देता है।