Oppo F19 और Oppo F19 Pro स्मार्टफोन को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। इन स्मार्टफोन को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि यह फरवरी महीने में लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन आंतरिक सूत्रों का अब कहना है कि इन्हें अब मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Oppo F21 स्मार्टफोन पर अभी भी काम चल रहा है, ऐसे में यह फोन साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
91Mobiles की
रिपोर्ट में आंतरिक सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि
Oppo कंपनी Oppo F19 और Oppo F19 Pro स्मार्टफोन को भारत में मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, इन फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जैसे कहा जा रहा है कि यह फोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस फोन से संबंधित जानकारी टीज़ कर सकती है।
ओप्पो एफ19 और ओप्पो एफ19 प्रो स्मार्टफोन को दिसंबर 2018 में टीज़ किया गया था, तब कहा गया था कि यह फोन नए हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे, जिसमें यूज़र्स को 10एक्स ज़ूम कैप्चर करने का मौका मिलता है। हालांकि, उस वक्त इन फोन्स को पेश ही नहीं किया गया।
हाल ही में इन फोन को लेकर कहा गया था कि इन्हें फरवरी 2021 में
लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ओप्पो एफ19 फोन को Oppo F21 के रूप में पेश किया जा सकता है। लेकिन आंतरिक सूत्रों की मानें तो अब इनको अगले महीने मार्च में पेश किया जाएगा। ओप्पो एफ21 फोन कथित रूप से एक अलग सीरीज़ होगी, जिसे इस साल बाद में पेश किया जाएगा माना जा रहा है कि इसे साल के दूसरे हाफ में लॉन्च किया जा सकता है।
ओप्पो एफ19 और ओप्पो एफ19 प्रो फोन
Oppo F17 और
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन के सक्सेसर हो सकते हैं, जो कि पिछले साल सितंबर महीने में
लॉन्च हुए थे। Oppo ने फिलहाल इन दोनों फोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, ऐसे में इन खबरों को अफवाह मात्र समझा जा सकता है।