Oppo A92 आखिरकार लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन पिछले कुछ समय से लीक्स में देखा जा रहा था। यह ओप्पो ए-सीरीज़ का लेटेस्ट मॉडल है। कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज़ में Oppo A52 को भी लॉन्च किया है। Oppo A92 को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हाल में लीक में सामने Oppo A72 के समान हैं। यह भी अफवाह रही है कि ओप्पो चुनिंदा बाजारों में ओप्पो ए72 को और अन्य में ओप्पो ए92 को एक समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च कर सकती है। नया ओप्पो ए92 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और बड़ी बैटरी से लैस आता है।
Oppo A92 price
नया
ओप्पो ए92 प्री-ऑर्डर के लिए ओप्पो की आधिकारिक मलेशियाई वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है। Oppo A92 की कीमत MYR 1199 (लगभग 21,000 रुपये) है।
ओप्पो ने नए स्मार्टफोन को ट्विलाइट ब्लैक और शाइनिंग व्हाइट रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। इसकी आधिकारिक सेल 9 मई से शुरू होगी।
Oppo A92 specifications
ओप्पो ए92 में होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। स्मार्टफोन 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट से लैस आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। नया स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलाता है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और Dirac Stereo 2.0 साउंड इफेक्ट से लैस है।
स्मार्टफोन में बड़ी 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। इसके पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप है जिसमें एफ/1.7 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और दो 2- मेगापिक्सल वाले मोनोक्रोम लेंस और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। Oppo A92 पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।