Oppo ने अपनी मिड-रेंज ए-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने घरेलू मार्केट में Oppo A8 और Oppo A91 फोन को लॉन्च किया है। ओप्पो ए91 प्रीमियम हैंडसेट है। यह चार रियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दूसरी तरफ, ओप्पो ए8 तीन रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
Oppo A91, Oppo A81 price, availability
ओप्पो ए91 को चीनी मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह दाम 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट का है। फोन रेड, ब्लू और ब्लैक रंग में आएगा।
ओप्पो ए8 का दाम 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन को ऑज्यूर और ब्लैक रंग में बेचा जाएगाा। दोनों फोन को अभी भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
Oppo A91 specifications
ओप्पो ए91 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो, वाटरड्रॉप नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। नए ओप्पो स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके बारे में 0.32 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है।
Oppo A91 चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, अलग मैक्रो और डेप्थ सेंसर है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 30 मिनट में फोन को 0 से 60 फीसदी तक चार्ज कर देने का दावा है।
Oppo A8 specifications
ओप्पो ए8 में 6.5 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इस फोन में भी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
ओप्पो ए8 तीन रियर कैमरे वाला हैंडसेट है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन 4,230 एमएएच बैटरी के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधिारत ColorOS 6.1 पर चलेगा।