Oppo A6 Max की मुख्य खासियतें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, OLED डिस्प्ले, वेपल कूलिंग सिस्टम और 80W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh बैटरी है।
Photo Credit: MobileDokan
Oppo A6 Max की कीमत CNY 1,599 (लगभग 23,500 रुपये) रखी गई है
Oppo ने अपनी A-सीरीज में कथित तौर पर नया स्मार्टफोन Oppo A6 Max जोड़ा है। यह फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल में आता है। इसे ओप्पो ने फिलहाल ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है और यह कंपनी की बांग्लादेश के लिए वेबसाइट पर भी कमिंग सून के रूप में लिस्टेड है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है और इसकी मुख्य खासियतें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, OLED डिस्प्ले, वेपल कूलिंग सिस्टम और 80W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh बैटरी है।
रिपोर्ट्स का कहना है कि Oppo A6 Max की कीमत CNY 1,599 (लगभग 23,500 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने इसे Kuaishou प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है, लेकिन Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट या Weibo हैंडल पर अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।
दिलचस्प बात यह है कि Oppo A6 Max को बांग्लादेश की MobileDokan साइट पर भी 'Coming Soon' टैग के साथ लिस्ट किया गया है, जहां इसे Blue और White कलर ऑप्शंस में देखा गया है।
Oppo A6 Max में 6.8-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,280×2,800 पिक्सल है। यह पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को Crystal Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Oppo A6 Max में 5,200 sq mm vapour chamber (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड GPS, Beidou और NFC सपोर्ट मिलता है। यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है और SGS हाई-टेम्परेचर ऑपरेशन सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर चुका है।
Oppo A6 Max में बड़ी 7,000mAh बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन की मोटाई 7.7mm और वजन 198 ग्राम है।
Oppo A6 Max चीन में CNY 1,599 (लगभग 23,500 रुपये) में लॉन्च हुआ है, जो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
कंपनी ने भारत लॉन्च को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे जल्द ही बांग्लादेश और अन्य बाजारों में लाने की तैयारी है।
इसमें 6.8-इंच OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर + 2MP सेकेंडरी लेंस का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 7,000mAh बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर चलता है।
फोन को IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग्स मिली हैं, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। साथ ही इसमें SGS हाई-टेम्परेचर ऑपरेशन सर्टिफिकेशन भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन