Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A38 हाल ही में पेश किया था। कंपनी ने इस फोन को अब मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। फोन एक बजट डिवाइस है जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन में कंटेंट देखा जा सकता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। आइए जानते हैं इसे किस कीमत में लॉन्च किया गया है, और इसके अन्य फीचर्स क्या हैं।
Oppo A38 price
Oppo A38 को कंपनी ने मलेशिया की स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत RMB 599 (लगभग 10,500 रुपये) है। इस कीमत में फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया है।
Oppo A38 specifications
ओप्पो ए38 के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो, जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन में कंटेंट देखा जा सकता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 100% DCI-P3 कलर गेमट को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर लगा है जिसके साथ 4 जीबी रैम की पेअरिंग की गई है। फोन स्टोरेज के लिए 64 जीबी से लेकर 256 जीबी तक की मैमोरी को सपोर्ट करता है, जिसके लिए कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया है।
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा रियर में दिया गया है। जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का एक पोर्ट्रेट लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। फोन में कंपनी ने 5000mAh की अच्छी खासी बैटरी कैपिसिटी दी है जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है। यह कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।