Oppo A16K स्मार्टफोन को फिलिपींस में कंपनी की A सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस ओप्पो के मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A16 के नए वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया है। ओप्पो ए16के फोन ओप्पो ए16 का टोन-डाउन वर्ज़न है। ओप्पो ए16के फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 ममेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है। इस फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo A16K price and availability
नए Oppo A16K स्मार्टफोन की कीमत PHP 6,999 (लगभग 10,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है और फिलहाल इसकी सेल फिलीपींस में
Shopee और
Lazada वेबसाइट पर चालू है। अन्य मार्केट्स में इस फोन की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इस साल सितंबर महीने में
Oppo A16 स्मार्टफोन को 13,990 रुपये की कीमत में
लॉन्च किया गया था, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
Oppo A16K specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो ए16के फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 Lite पर चलता है और इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी LPDDR4X रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड्स के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए16के फोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया गया है। बता दें, ओप्पो के16 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 4,230mAh की है, जिसके साथ 5V/ 2A चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ओप्पो के नए हैंडसेट में सुपर पावर सेविंग मोड, नाइट फिल्टर्स और ऑप्टिमाइज्ड नाइट चार्जिंग की भी सुविधा है। फोन का डायमेंशन 164.0x75.4x7.85mm और वज़न 175 ग्राम है।