वनप्लस ने गुरुवार को बताया कि अब
वनप्लस एक्स हैंडसेट को खरीदने के लिए इनवाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह ऑफर फिलहाल भारत में लागू नहीं हुआ है। वनप्लस इंडिया ने गैजेट्स 360 से पुष्टि की कि भारत में भी बिना इनवाइट के इस हैंडसेट की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। अगर आप तुरंत यह हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो आपको इनवाइट का इंतज़ाम करना होगा।
वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पे ने कंपनी के
फोरम पर लिखा, "हम वनप्लस एक्स को बिना इनवाइट के उपलब्ध कराने को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं।"
पे के मुताबिक, कंपनी हर लॉन्च के साथ ग्राहकों की मांग और उम्मीदों के बारे में बहुत कुछ सीख रही है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि इनवाइट सिस्टम कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है। पे ने बताया कि
वनप्लस 2 को लॉन्च के चार महीने बाद बिना इनवाइट के उपलब्ध कराया था। इस बार वनप्लस एक्स को और भी कम समय में उपलब्ध कराया गया है।
याद दिला दें कि वनप्लस एक्स पहले से ही हर मंगलवार को बिना इनवाइट मिलता है। हालांकि, यह ऑफर भी भारतीय कंज़्यूमर के लिए नहीं है।
गौरतलब है कि वनप्लस ने
वनप्लस एक्स के सेरामिक और ऑनिक्स वेरिएंट लॉन्च किए थे। वनप्लस एक्स सेरामिक के स्पेसफिकेशन ऑनिक्स वेरिएंट वाले ही हैं, फ़र्क बिल्ड का है। सेरामिक वेरिएंट को बनाने के लिए अलग मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ऑनिक्स वर्ज़न को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया था, जबकि सेरामिक वेरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध है।
पिछले महीने
वनप्लस एक्स के शैंपेन वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू हुई थी। यह ऑनिक्स वेरिएंट वाली कीमत में ही उपलब्ध है।