OnePlus अगले साल की शुरुआत में कई और नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
OnePlus 15 में 6.78 इंच की डिस्प्ले है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus अगले साल की शुरुआत में कई और नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टिप्सटर के अनुसार, OnePlus भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 प्रोसेसर से लैस एक नया स्मार्टफोन तैयार कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, अफवाह है कि इसमें 1.5K OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट होगा। आइए OnePlus के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट की है, जिसके अनुसार, OnePlus भारत और ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका कोडनेम 'Volkswagen' बताया जा रहा है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट से लैस हो सकता है। टिप्सटर का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.xx इंच की OLED डिस्प्ले होगी। इसमें OnePlus 15 और OnePlus 15R के समान 165Hz डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस वनप्लस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, अनुमान है कि इस फोन में 9,000mAh की बैटरी होगी जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। खास बात यह है कि OnePlus के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी पहली बार सामने आई है। इससे पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर वाला एक अन्य स्मार्टफोन गीकबेंच पर नजर आया था। उस फोन का मॉडल नंबर PLU110 था और माना जा रहा है कि वह OnePlus Turbo है।
मॉडल नंबर से पता चला है कि यह डिवाइस चीन के लिए है। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि जिस फोन की बात टिपस्टर ने की है, वह OnePlus Turbo का रीब्रांडेड वर्जन है या वही स्मार्टफोन होगा। टिपस्टर द्वारा शेयर किए कए स्पेसिफिकेशंस OnePlus Turbo के बारे में लीक हुई जानकारी से मिलते हैं। जैसे कि OnePlus Turbo में 6.78 इंच की LTPS OLED डिस्प्ले होने की अफवाह है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 9,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है, जो भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किए गए Volkswagen मॉडल के समान होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी