वनप्लस इंडिया ने 29 अक्टूबर के एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इस इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है और यह भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। एक बार फिर इनवाइट में 'X' थीम का इस्तेमाल किया गया है। यह इस ओर इशारा करता है कि चीन की यह कंपनी वनप्लस एक्स या वनप्लस मिनी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ध्यान रहे कि इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
वनप्लस ने पहले ही पुष्टि की थी कि इस साल फ्लैगशिप वनप्लस 2 हैंडसेट के अलावा भी एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के इसके जरिए उन यूज़र को लुभाना चाहती है जो स्पेसिफिकेशन से ज्यादा डिज़ाइन पर फोकस करते हैं और साथ में हैंडसेट किफायती भी होना चाहिए।
वनप्लस एक्स या वनप्लस मिनी को अब तक कई बार लिस्ट किया जा चुका है और इसके स्पेसिफिकेशन भी कई बार लीक हो चुके हैं। हाल ही में एक रिटेल वेबसाइट पर इस हैंडसेट को 249 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) में
लिस्ट किया गया था। रिटेल साइट का दावा था कि यह हैंडसेट के अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट की कीमत है।
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि वनप्लस एक्स 1,399 चीनी युआन में मिलेगा जो भारतीय करेंसी में 14,500 रुपये (220 डॉलर) के बराबर है। संभव है कि चीन में हैंडसेट की कीमत यही हो।
अब तक हुए
खुलासों को सही माना जाए तो इस हैंडसेट में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर या ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6795 चिपसेट, 2जीबी या 3 जीबी का रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। स्मार्टफोन में 2450 एमएएच की बैटरी होने की भी जानकारी मिली है।