OnePlus Open फोल्डेबल फोन 16GB रैम और 4800mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Open को केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 अक्टूबर 2023 20:25 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus Open फोल्डेबल फोन भारत में हुआ लॉन्च
  • भारत में 16GB + 512GB वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है
  • इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी

OnePlus Open की भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है

OnePlus Open को कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन के रूप में गुरुवार को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 7.82-इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है। बाहरी डिस्प्ले 6.31-इंच साइज में आती है। दोनों पैनल 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। वनप्लस ओपन में तीन हैसलब्लैड-ब्रांडेड रियर कैमरे हैं - इनमें से एक Sony का नेक्स्ट जनरेशन LYTIA-T808 "पिक्सल स्टैक्ड" CMOS सेंसर है। फोल्डेबल फोन में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिलती है।
 

भारत में OnePlus Open की कीमत, उपलब्धता

OnePlus Open को केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी भारत में कीमत 1,39,999 रुपये है। यह एमराल्ड डस्क और वोयगर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है फोन को आधिकारिक वनप्लस वेबसाइट, Amazon और देश भर के रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। इसके प्री-ऑडर 19 अक्टूबर से शुरू होंगे और ओपन सेल 27 अक्टूबर से होगी।

लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड के जरिए 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, 8,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस भी है और साथ ही 12 महीनों तक की No Cost EMI का ऑप्शन भी मिलेगा।
 

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस ओपन एक फोल्डेबल फोन है, जो Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.2 पर चलता है। इसमें 7.82-इंच (2,268x2,440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्टिव मटेरियल है और यह 1,440Hz पल्स-वाइड मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग को सपोर्ट करता है।

OnePlus Open की बाहरी स्क्रीन 6.31-इंच (1,116x2,484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के मुताबिक, इसमें सिरेमिक गार्ड प्रोटेक्टिव मटेरियल है। दोनों डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर सर्टिफाइड हैं।
 

OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है, जिसे 16GB LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट पर स्टोरेज का उपयोग करके स्मार्टफोन पर उपलब्ध मेमोरी को 4GB, 8GB और 12GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
Advertisement

फोटो और वीडियो के लिए, OnePlus में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS), 85-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 1/1.43-इंच Sony LYT-T808 "पिक्सेल स्टैक्ड" CMOS सेंसर के साथ f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। ।

OnePlus Open 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा से लैस है जिसमें OIS, EIS, 33.4-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.6 अपर्चर के साथ ओमनीविजन OV64B सेंसर है। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम और 120x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसमें EIS, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है) दिया गया है।
Advertisement

वनप्लस ओपन के फ्रंट में आपको EIS और 91-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोल्डेबल फोन EIS और 88.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरे से भी लैस है।
Advertisement

OnePlus Open 512GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और USB 3.1 कनेक्टिविटी शामिल हैं। यह एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेंसर कोर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और एक अंडर-स्क्रीन एंबियंट लाइट सेंसर सहित कई अन्य सेंसर से लैस है।

फोल्डेबल फोन डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट बॉक्स में 80W चार्जर भी मिलता है। इसमें एक अलर्ट स्लाइडर है जो अन्य फ्लैगशिप वनप्लस फोन पर भी मिलता है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। खुलने पर हैंडसेट का माप 153.4x143.15.9 mm और मोड़ने पर 153.4x73.3x11.7 mm है और इसका वजन 245 ग्राम तक है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Slim and light foldable design
  • Excellent displays
  • Plenty of raw performance
  • Good for gaming
  • Speedy wired charging
  • Well-rounded cameras
  • Excellent battery life
  • Bad
  • No wireless charging
  • Basic IP rating
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

7.82 इंच

प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 64-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल

रैम

16 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

बैटरी क्षमता

4800 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

2,440x2,268 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
  2. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च, BIS वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
  3. Honor ने 8mm बॉडी में फिट कर दी 10,000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुए Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
  4. Redmi K90 के साथ लॉन्च हुआ K90 Pro Max: इनमें है 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और बड़ी बैटरी, जानें कीमत
  5. OnePlus 15 का प्राइस लीक! OnePlus 13 से होगा इतना सस्ता ...
  6. अंतरिक्ष में दिखा पृथ्वी का नया साथी, अब होंगे 2 चांद?
  7. Panasonic का ये 77-इंच TV केवल एंटरटेनमेंट नहीं, गेमिंग में भी दिला देगा मजे! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  8. अब रास्ता देखने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत, Amazon के डिलीवरी एजेंट पहनेंगे AI चश्में
  9. OnePlus Ace 6 लॉन्च से पहले धमाकेदार खुलासा! कंपनी देगी अबतक की सबसे बड़ी, 7800mAh बैटरी, 120W चार्जिंग!
  10. Oppo Find X9s होगा 7000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.