OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को 10 अगस्त को नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिले थे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन के लिए तीन नए AI फीचर्स की घोषणा की, जिन्हें AI Toolkit के जरिए स्मार्टफोन में जोड़ा जा रहा है। भले ही यह टूलकिट साइडबार में मौजूद होगा, लेकिन फीचर्स केवल तभी दिखाई देंगे जब उनके यूसेज की शर्तें पूरी होंगी। उदाहरण के लिए, AI Speak फीचर केवल तभी दिखाई देगा जब कोई ऐसा वेबपेज खुला होगा, जिसमें बड़े पैमाने पर टेक्स्ट मौजूद होगा।
इन AI फीचर्स को OnePlus Nord 4 के साथ शिप किए जाने की उम्मीद थी, जिसे जुलाई में लॉन्च किया गया था। हालांकि, AI फीचर्स में देरी हुई और कंपनी ने आखिरकार इन्हें स्मार्टफोन के लिए रिलीज कर दिया है। इसके अलावा,
OnePlus Nord CE4 Lite 5G में भी ये फीचर्स मिलेंगे, लेकिन केवल भारत में।
जबकि Nord CE 4 Lite के केवल भारतीय यूजर्स ही AI फीचर का उपयोग कर पाएंगे, Nord 4 के भारत, यूरोप, एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, रूस और लैटिन अमेरिका के यूजर्स इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
फीचर्स की बात करें तो इनमें पहला AI Speak है, जो एक टेक्स्ट-टू-स्पीच (TTS) फीचर है जो किसी भी पेज को एक निश्चित मात्रा में टेक्स्ट के साथ पढ़कर सुना सकता है। यह ब्राउजर के साथ-साथ हाई टेक्स्ट वॉल्यूम वाले कुछ ऐप्स में भी काम करता है, लेकिन यह कुछ सोशल मीडिया ऐप्स में काम नहीं कर सकता है। यूजर्स पुरुष और महिला आवाजों के बीच चुन सकते हैं, एक हिस्से को दोबारा चला सकते हैं, वाक्यों को स्किप कर सकते हैं और यहां तक कि स्क्रीन पर दिखाई देने वाली निचली शीट के जरिए प्लेबैक स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं।
दूसरा फीचर AI समरी है। जैसा कि हमने Google और Samsung के साथ देखा है, यह फीचर एक बड़े डॉक्यूमेंट या वेबपेज की समरी जनरेट करता है। OnePlus यूजर्स को Notes ऐप में जेनरेट किए गए समरी को कॉपी करने, शेयर करने या स्टोर करने की अनुमति देता है। इसे फाइल डॉक में भी स्टोर किया जा सकता है।
आखिरी AI फीचर AI Writer है। यह एक एआई-पावर्ड टेक्स्ट-जनरेटिंग टूल है जो निबंध, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज, रिव्यू और यहां तक कि कहानियां भी लिख सकता है। यह फीचर टेक्स्ट फील्ड के अंदर एक्टिव रहेगा। जनरेटेड टेक्स्ट की टोन को कंट्रोल करने का एक ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स ऑन-स्क्रीन तस्वीरों के आधार पर टेक्स्ट भी जनरेट कर सकते हैं।
इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले स्क्रीन रिकग्निशन इनेबल करना होगा। यह
Settings >
Accessibility & Convenience पर जाकर किया जा सकता है।