• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • OnePlus Nord 4 भारत में 12GB तक रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 4 भारत में 12GB तक रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 4 launch in India: नया फोन वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होंगे और इसकी ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होने की घोषणा की गई है।

OnePlus Nord 4 भारत में 12GB तक रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 4 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये

ख़ास बातें
  • बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है
  • इसे 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है
  • फोन OnePlus ऑनलाइन स्टोर, Amazon इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा
विज्ञापन
OnePlus Nord 4 Launch in India: OnePlus Nord 4 को मंगलवार, 16 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया। वनप्लस के समर लॉन्च इवेंट में पेश किया गया नया नॉर्ड सीरीज हैंडसेट पिछले साल के OnePlus Nord 3 के सक्सेसर के रूप में आता है। नए OnePlus स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है और यह 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (OnePlus Nord 4 battery) से लैस आता है। एक अन्य खासियत इसमें मौजूद AMOLED स्क्रीन है। OnePlus Nord 4 में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC (OnePlus Nord 4 Processor) मिलता है। फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर (OnePlus Nord 4 cameras) से लैस डुअल कैमरा सिस्टम लेकर आता है। चलिए इसकी कीमत (OnePlus Nord 4 price in India) और स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus Nord 4 specifications) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

OnePlus Nord 4 price in India

भारत में OnePlus Nord 4 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, जिसमें बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 और 35,999 रुपये है। स्मार्टफोन को मर्क्यूरियल सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ओब्सीडियन मिडनाइट शेड्स में पेश किया गया है। नया फोन वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑर्डर 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होंगे और इसकी ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होने की घोषणा की गई है।
 

OnePlus Nord 4 specifications

डुअल-सिम (नैनो) OnePlus Nord 4 Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर चलता है। वनप्लस ने नए फोन के लिए चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। इसमें 6.74-इंच 1.5K (1,240x2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 450ppi पिक्सल डेंसिटी, 20.1: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 93.50 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट शामिल है। इसमें एक ऑक्टा-कोर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC है, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और Adreno 732 GPU के साथ जुड़ा हुआ है।

OnePlus का दावा है कि Nord 4 को TUV SUD Fluency 72 Month A Rating मिली है। इसमें गेमिंग के लिए X-axis लीनियर मोटर है। फोटो और वीडियो के लिए, फोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर और 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल Sony अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप 30/60 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर 4K वीडियो और 60fps पर 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम है। इसमें 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज है।

OnePlus Nord 4 में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, एनएफसी, QZSS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी शामिल है। हैंडसेट फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। नया नॉर्ड फोन कई AI फीचर्स के साथ आता है, जैसे लंबी मीटिंग को तुरंत लिखने के लिए AI Audio Summary, ईमेल को समराइज करने के लिए AI Note Summary, ट्रांसलेशन के लिए AI Text Translate और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए AI Linkboost फीचर।

OnePlus ने Nord 4 पर 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी है। दावा किया गया है कि बैटरी यूनिट 1,600 से अधिक चार्जिंग साइकिल तक चलेगी। इसमें वनप्लस की इन-हाउस बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक शामिल है, जो AI की मदद से बैटरी के यूसेज और चार्जिंग आदतों को भांपती है और फोन के 80 प्रतिशत चार्ज पर पहुंचने के बाद चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करती है। दावा किया गया है कि फास्ट-चार्जिंग तकनीक केवल 28 मिनट में बैटरी को 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। OnePlus Nord 4 का माप 162.6x75x8.0 mm और वजन 199.5 ग्राम है।

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good performance in most scenarios
  • Reliable primary camera
  • Brisk charging, long battery life
  • Four years of Android OS updates
  • Bright AMOLED screen
  • IP54 rating for dust and splash resistance
  • कमियां
  • Preloaded (uninstallable) third-party apps, automatic app downloads
  • Lower CPU performance in benchmark tests
  • Subpar ultra-wide angle camera
डिस्प्ले6.74 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1240x2772 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco इन दो देशों की वेबसाइट को कर रहा है बंद, जानें आप पर पड़ेगा क्या असर?
  2. Vivo Y19s बजट फोन को 50MP कैमरा, 5,500mAh बैटरी के साथ किया गया पेश, जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स
  3. OnePlus Ace 5 Pro में होगा ‘स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 4’ प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी!
  4. What is Cloud PC : आपका टीवी, मोबाइल बन जाएगा कंप्‍यूटर, क्‍या है नई टेक्‍नॉलजी? फटाफट से जानें
  5. IMC 2024 : सामान खरीदने के लिए नहीं लगना होगा बिल की लाइन पर, Jio ने दिखाया ‘इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट’, क्‍या है यह? जानें
  6. Vodafone Idea इन 17 जगह पेश करेगी 5G इंटरनेट, Jio और Airtel को देगी टक्कर
  7. BSNL का 5G रेडी सिम Rs 250 में, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, जानें डिटेल
  8. Honor X60, X60 Pro हुए 108MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  9. Infinix का पहला फ्लिप स्‍मार्टफोन Infinix Zero Flip भारत में लॉन्‍च, दाम Rs 50 हजार से कम!
  10. लॉन्च से पहले हो गया Samsung Galaxy A36 5G के फीचर्स का खुलासा, यहां आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »