चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना पहला ऑफलाइन एक्सपीरियंस स्टोर बैंगलुरु में खोला है। आखिरकार शाओमी जैसी अन्य चीनी कंपनियों के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए वनप्लस ने भारत के ऑफलाइन मार्केट में कदम रखने का फैसला किया है। नए वनप्लस स्टोर में ग्राहक कंपनी के हैंडसेट खरीदने से पहले उनकी जांच-पड़ताल कर पाएंगे। वनप्लस इंडिया इन स्टोर में आने वाले इच्छुक ग्राहकों को कुछ सरप्राइज भी देगी। संभव है कि आपको पीट और कार्ल से निजी तौर पर मिलने का मौका मिल जाए।
शुक्रवार को
वनप्लस इंडिया ने
पोस्ट जारी करके बताया कि कंपनी ऑफलाइन हो रही है। 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे पहला 'एक्सपीरियंस स्टोर' खोला जाएगा। वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर बैंगलुरु के ब्रिगेड रोड पर होगा। बता दें कि भारत में वनप्लस के स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर मिलते हैं। हालांकि, कंपनी ने हाल में एक्सेसरी प्रोडक्ट के लिए अपनी ई-कॉमर्स साइट की शुरुआत की थी। ऑफलाइन स्टोर के ज़रिए कंपनी जल्दी ही अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन मार्केट में भी बेचना शुरू करेगी जो अब तक सिर्फ अमेज़न इंडिया पर मिलते थे।
वनप्लस ने यह भी बताया है कि स्टोर खुलने के पहले दिन ग्राहकों को कार्ल और पीटी से मिलने का मौका भी मिल सकता है। वनप्लस ने पोस्ट में कहा है, "तीन लकी ग्राहकों को वनप्लस के ऑल एक्सेस पास मिलेंगे। इसके साथ उनके पास वनप्लस मर्चेंडाइज़ जीतने का मौका भी होगा।" कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आप
वनप्लस ऑल एक्सेस वेबसाइट पर रजिस्टर भी कर सकते हैं।
पहले दिन वनप्लस इंडिया एक्सक्लूसिव लॉन्च डे ऑफर भी देगी। ये ऑफर वनप्लस 3टी के 64 और 128 जीबी गनमेटल व
वनप्लस 3टी के 64 जीबी सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट के साथ उपलब्ध होंगे। इनके अलावा कई अन्य प्रोडक्ट भी ऑफर के साथ मिलेंगे। बता दें कि आप इन स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें