• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 16GB रैम, 50MP कैमरा वाली OnePlus Ace 5 सीरीज का रिलीज हुआ टीजर वीडियो! दिखाई दिया पूरा डिजाइन

16GB रैम, 50MP कैमरा वाली OnePlus Ace 5 सीरीज का रिलीज हुआ टीजर वीडियो! दिखाई दिया पूरा डिजाइन

कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus Ace 5 को Gravitational Titanium, Full Speed Black और Celestial Porcelain कलर में पेश किया जाएगा और Ace 5 Pro के कलर वेरिएंट्स Moon White Porcelain, Submarine Black और Starry Purple होंगे।

16GB रैम, 50MP कैमरा वाली OnePlus Ace 5 सीरीज का रिलीज हुआ टीजर वीडियो! दिखाई दिया पूरा डिजाइन

Photo Credit: OnePlus

OnePlus Ace 5 सीरीज के दोनों मॉडल्स में से प्रत्येक को तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे

ख़ास बातें
  • OnePlus Ace 5 सीरीज का टीजर वीडियो जारी किया गया है
  • दोनों मॉडल्स के कुल पांच कलर ऑप्शन में आने का संकेत देते हैं
  • फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसमें कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट होगा
विज्ञापन
OnePlus Ace 5 सीरीज को चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। सीरीज में Ace 5 और Ace 5 Pro मॉडल्स शामिल होंगे। इनमें से Pro मॉडल के चीन के लिए एक्सक्लूसिव होने की उम्मीद है, जबकि यह पुष्टि की जा चुकी है कि Ace 5 भारत और ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13R के नाम से पेश किया जाएगा। भारत में हाल ही में कंपनी ने OnePlus 13R को डिजाइन और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के साथ टीज किया था और अब Ace 5 का आधिकारिक टीजर चीन में रिलीज किया गया है, जिसके अपकमिंग सीरीज के डिजाइन और कलर ऑप्शन को दिखाता है।

OnePlus चाइना ने अपने घरेलू बाजार के लिए OnePlus Ace 5 सीरीज का टीजर वीडियो पेश किया है। वीडियो फोन के पूरे डिजाइन और साथ ही आने वाले कलर ऑप्शन को दिखाता है। कंपनी ने सीरीज की माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है, जो दोनों मॉडल्स के कुल पांच कलर ऑप्शन दिखाई देते हैं, जिनमें लाइट ग्रीन, लाइट बेज, लैवेंडर पर्पल, व्हाइट/सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं।

कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus Ace 5 को Gravitational Titanium, Full Speed Black और Celestial Porcelain कलर में पेश किया जाएगा और Ace 5 Pro के कलर वेरिएंट्स Moon White Porcelain, Submarine Black और Starry Purple होंगे।

डिजाइन की बात करें, तो स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिनमें सेल्फी कैमरा के लिए टॉप-सेंटर में होल-पंच कटआउट मिलेगा। रियर में OnePlus 13 से मिलता-जुलता सर्कुलर कैमरा आइलैंड मिलेगा, जिनमें चार रिंग कटआउट में तीन कैमरे और एक LED फ्लैश यूनिट होगा। यूं तो कंपनी ने कैमरों की जानकारी को पर्दे के पीछे रखा है, लेकिन लीक्स संकेत दे चुके हैं कि अपकमिंग सीरीज 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस आएगी।

OnePlus यह भी कंफर्म कर चुकी है कि Ace 5 सीरीज को पांच रैम-स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट्स होंगे। 

अन्य डिटेल्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.78 इंच का फ्लैट BOE X2 LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए दोनों फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इनमें IR ब्लास्टर, अलर्ट स्लाइडर और डुअल स्पीकर के साथ मेटल फ्रेम मिलेगा। दोनों फोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। 

Ace 5 Pro में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है, जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा और साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिल सकता है। OnePlus Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। फोन में 6,400mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं, Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। इसमें 6,100mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। बता दें कि ये संभावित स्पेसिफिकेशंस हैं जो लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच Rs 1,199 में हुई भारत में लॉन्च, 30 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा!
  2. Vivo X Fold5 के स्पेसिफिकेशंस लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  3. खुशखबरी! Vodafone Idea ने दिल्ली में 5G ट्रायल सर्विस शुरू की! जानें कितनी मिल रही स्पीड
  4. रात में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करना होगा 30% महंगा, इस राज्य ने जारी किया नया नियम
  5. Vivo की X Fold 5 के लॉन्च की तैयारी, 6,000mAh हो सकती है बैटरी
  6. India-Pak Tension: OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार की सख्त हिदायत! इस तरह का कंटेंट तुरंत हटाने को कहा
  7. क्रिप्टो मार्केट में जोरदार तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,02,900 डॉलर से ज्यादा
  8. Xiaomi Mijia 256L Refrigerator भारत में लॉन्च, थ्री डोर के साथ एंटीबैक्टीरियल कूलिंग सपोर्ट
  9. "ATM अगले 2-3 दिन रहेंगे बंद?" जानिए भारत-पाक तनाव के बीच वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
  10. Samsung Galaxy S25 Edge में मिलेगी Corning Gorilla Glass Ceramic 2 डिस्प्ले प्रोटेक्शन, 13 मई को होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »