OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन्स को OnePlus इसी महीने पेश कर सकती है। कंपनी इसके लॉन्च की घोषणा कर चुकी है। सीरीज में OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro के आने की संभावना है। सीरीज को लेकर इस वक्त बहुत हाइप मार्केट में पैदा हो चुकी है। इसी बीच OnePlus Ace 5 का डिजाइन कंपनी की ओर से रिवील कर दिया गया है। फोन का फ्रंट डिजाइन लुभाने वाला है जिसमें बेहद पतले बेजल्स कंपनी ने दिए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसा दिखता है OnePlus Ace 5 फोन।
OnePlus Ace 5 का डिजाइन लॉन्च से पहले रिवील कर दिया गया है। चीन में कंपनी के प्रेसिडेंट Li Jie की ओर से फोन के रियल लाइफ इमेज शेयर (
via) किए गए हैं। डिजाइन में सबसे आकर्षक बिंदु इसका स्लीक प्रोफाइल लग रहा है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखा जा सकता है जिसमें अल्ट्रा-थिन बेजल्स कंपनी ने इस्तेमाल किए हैं। हालांकि ली जी की ओर से डिस्प्ले के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फोटो देखकर कहा जा सकता है कि फोन में मेटल फ्रेम देखने को मिल सकता है। फोन के रियर डिजाइन को अभी कंपनी ने एक रहस्य ही रखा है। पूरी संभावना है कि इस हफ्ते कंपनी फोन के पूरे डिजाइन का खुलासा कर सकता है। फोन सिरेमिक ब्लैक वर्जन में पेश किया जा सकता है।
OnePlus Ace 5 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.78 इंच BOE X2 8T LTPO पैनल देखने को मिल सकता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC होगा। इसमें 16 GB की LPDDR5X RAM होगी और 512 GB की UFS 4.0 स्टोरेज होगी। फोन में 6000mAh की बैटरी होगी जो 100W चार्जिंग के साथ आ सकती है।
कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। मेन लेंस 50MP का होगा, साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन कर सकता है। इसमें IR ब्लास्टर और अलर्ट स्लाइडर देखने को मिल सकता है। OnePlus Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।