OnePlus कथित तौर पर एक नए Ace सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रही है। OnePlus Ace चीनी बाजार में सबसे लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में से एक है। OnePlus Ace 2 Pro खासतौर पर चीन में काफी लोकप्रिय है, जिसके चलते स्टॉक भी काफी तेजी से खत्म हो रहा है। वनप्लस का आगामी स्मार्टफोन पिछली जनरेशन के ऐस सीरीज स्मार्टफोन के मुकाबले अपग्रेड हो सकता है। आइए आगामी OnePlus Ace सीरीज स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
वीबो पर टिपस्टर डीसीएस के
अनुसार, एक नया स्मार्टफोन चीनी बाजार में आ रहा है। हालांकि टिपस्टर ने इस फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पूरी संभावना है कि यह
OnePlus Ace 3V है। Ace 3V चीनी बाजार के लिए खासतौर पर आएगा। उम्मीद की जा सकती है कि फोन का रीब्रांड ग्लोबल मार्केट में आएगा, जिसे One Nord 4 या Nord 5 कहा जाएगा। टिपस्टर का कहना है कि अनुमानित OnePlus Ace 3V में एक क्रिस्प 1.5K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा। यह मान लेना चाहिए कि यह फोन एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ AMOLED स्क्रीन से लैस होगा।
वहीं पिछले Ace 2V में MediaTek Dimensity प्रोसेसर था। OnePlus ने ऐस 3वी के लिए क्वालकॉम ऑप्शन का चयन किया है। अफवाहों के अनुसार, फोन SM7550 चिप से लैस होगा जो कि TSMC के 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। हालांकि, यह चिप अभी तक रिलीज नहीं हुई है, जिसके Snapdragon 7 Gen 3 होने की उम्मीद है।
हालांकि टिपस्टर ने कोई क्लियर लॉन्च विंडो प्रदान नहीं की है, हम मान सकते हैं कि फोन अपने पिछले जनरेशन के फोन के जैसे मार्च के आसपास किसी समय लॉन्च होगा। हालांकि, यह भी हो सकता है कि OnePlus ने फोन को इससे पहले लॉन्च करने का फैसला ले। आपको बता दें कि Qualcomm ने हाल ही में Snapdragon 7s Gen 2 मिड-रेंज चिपसेट लॉन्च किया है, जो
Redmi Note 13 Pro में आया है। चिप पिछले साल के Snapdragon 6 Gen 1 SoC का एक सीक्रेड रीब्रांड है।