OnePlus Ace 3 Pro काफी वक्त से सुर्खियां बटोर रहा है। यह डिवाइस कब लॉन्च होगी, अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन लीक रिपोर्टों में डिवाइस के स्पेक्स को लेकर दावा किया जा रहा है। जाने-माने चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने Ace 3 Pro को लेकर नई इन्फर्मेशन अपने
वीबो (Weibo) अकाउंट पर शेयर की है। इससे अपकमिंग वनप्लस फोन के कैमरा, प्रोसेसर और चार्जिंग को लेकर नई जानकारी मिली है। क्या कुछ खास हो सकता है नए OnePlus Ace 3 Pro में, आइए जानते हैं।
DCS ने बताया है कि OnePlus Ace 3 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जोकि 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जोकि पंच होल कटआउट के अंदर होगा। Ace 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो 50MP+8MP+2MP हो सकता है। इनके सेंसर्स पर अभी जानकारी नहीं है।
अफवाह है कि वनप्लस ऐस 3 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि फोन में बड़ी बैटरी होगी, जो 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिजाइन के लेवल पर भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कहा जाता है कि फोन में 6100 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। ऐसा हुआ तो यह सबसे बड़ी बैटरी वाला वनप्लस स्मार्टफोन होगा।
पिछली
रिपोर्टों में सामने आया था कि OnePlus Ace 3 Pro में फ्रंट में एक कर्व्ड कॉर्नर वाला OLED पैनल होगा। साथ ही मेटल का मिडिल फ्रेम और एक ग्लास बैक होगा। लीक में दावा किया गया था कि मौजूदा OnePlus फ्लैगशिप की तुलना में Ace 3 Pro का रियर डिजाइन अलग होगा।
यह भी कहा जाता है कि Ace 3 Pro में 24GB LPDDR5x RAM वेरिएंट हो सकता है। Ace 3 को भारत में OnePlus 12R के तौर पर रीब्रांड किया गया है। ऐसी संभावना है कि ग्लोबल मार्केट में Ace 3V को OnePlus Nord 4 के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है। हालांकि, Ace 2 Pro सिर्फ चीनी मार्केट तक ही सीमित रहा था तो ऐसे में Ace 3 Pro की ग्लोबल रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है।