OnePlus 8T को भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस नोट के ज़रिए इसका ऐलान किया। गौर करने वाली बात है कि अभी एक दिन पहले ही Amazon पर माइक्रोसाइट लाइव हो जाने के बाद वनप्लस 8टी को इसी तारीख को लॉन्च किए जाने की ओर इशारा मिला था। वनप्लस 8टी स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus 8 के अपग्रेड के तौर पर आएगा जिसे अप्रैल में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिेए जाने की खबर है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर चलेगा हम वनप्लस 8टी में वनप्लस 8 की तुलना में डिज़ाइन के स्तर पर कुछ बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं।
OnePlus 8T India launch details
वनप्लस 8टी को भारत में 14 अक्टूबर को शाम साढे़ 7 बजे एक लाइव स्ट्रीम के ज़रिए लॉन्च किया जाएगा। Amazon ने माइक्रोसाइट लाइव करके इसकी
उपलब्धता की ओर इशारा दे दिया है। हालांकि, यह हैंडसेट OnePlus.in और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा।
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि
OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8T को भारत में सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है, ठीक
OnePlus 7T की तरह जो बीते साल 26 सितंबर को लॉन्च हुआ था। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण लॉन्च की तारीख टल गई है।
OnePlus 8T specifications (expected)
हाल ही में फोन के रेंडर्स के साथ स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे, जिसके अनुसार, फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। पिछले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया था कि फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं, अंत में एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा।
इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम कर सकता है।