OnePlus 8 सीरीज़ को लॉन्च किए जाने में करीब 6 महीने का वक्त बाकी है। लेकिन इंटरनेट पर होल-पंच कैमरे वाले वनप्लस 8 के रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) पहले ही सामने आ चुके हैं। ऐसा लगता है कि अगली सीरीज़ में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आने वाला वनप्लस 8 अकेला फोन नहीं होगा। इंटरनेट पर वनप्लस 8 प्रो के रेंडर्स लीक हुए हैं। इसके अलावा फोन का 360 डिग्री वाला वीडियो भी सामने आया है जिसमें फोन को हर तरफ से दिखाया गया है। वनप्लस 8 की तरह OnePlus 8 Pro में होल-पंच डिज़ाइन होगा। जिसमें एक मात्र सेल्फी कैमरे को जगह मिलेगी। यानी वनप्लस 7 सीरीज़ में इस्तेमाल किए गए पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल की छुट्टी हो जाएगी।
91Mobiles ने OnLeaks के साथ साझेदारी में वनप्लस 8 प्रो के
रेंडर्स साझा किए हैं। इसमें फोन के ग्रे कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। दावा किया गया है कि फोन में 6.65 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले होगा। यह भी
वनप्लस 7टी प्रो की तरह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी। डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव होल-पंच कैमरा होगा। पुराने वेरिएंट वाले पॉप-अप कैमरा डिज़ाइन की छुट्टी हो जाएगी।
वनप्लस 8 प्रो में पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में तीन रियर कैमरे होंगे। फिलहाल, इन सेंसर्स के रिजॉल्यूशन के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। पिछले हिस्से पर डेप्थ सेंसिंग के लिए 3डी टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर है। OnePlus 8 Pro के बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हो सकता है कि यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आए।
वनप्लस 8 प्रो में बटन की पोज़ीशन पुराने वेरिएंट वाले ही होगी। इसमें वॉल्यूम बटन बायीं तरफ होंगे जबकि पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर को दायीं तरफ जगह मिलेगी। ऊपरी हिस्सा पूरी तरह खाली है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर निचले हिस्से पर हैं। अफसोस कि 3.5 एमएम हेडफोन जैक गायब है। संभव है कि यह फीचर अब वनप्लस फोन में वापसी ना करे। दावा किया गया है कि OnePlus 8 Pro का डाइमेंशन 165.3x74.4x8.8 मिलीमीटर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें