OnePlus अगले महीने अपनी वनप्लस 8 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी में हैं, लेकिन लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आती जा रही हैं। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन में क्या-कुछ होने वाला है? इससे संबंधित हमें काफी हद तक जानकारी प्राप्त हो चुकी है। पुरानी रिपोर्ट्स के ज़रिए आगामी फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से हम बहुत हद तक रूबरू हो चुके हैं। अब वनप्लस 8 प्रो की वास्तविक तस्वीर सामने आई है। जी हां, एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक महिला मुंह पर मास्क पहने हुए सबवे (अमेरिका में मैट्रो) में अगामी वनप्लस 8 प्रो का इस्तेमाल करती दिखी है। तस्वीर में वनप्लस 8 प्रो फोन प्रोटेक्टिव फोन कवर में मौज़ूद है।
OnePlus 8 Pro के बारे में यह जानकारी
Slashleaks द्वारा पोस्ट की गई है। हालांकि, इस तस्वीर में वनप्लस 8 प्रो पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है। डिवाइस में दिया गया वर्टिकल कैमरा सेटअप नज़र आता है। तीन कैमरा सेंसर वर्टिकली लाइन में स्थित है। वहीं, चौथा कैमरा सेंसर और LED फ्लैश को बाकी तीन कैमरों के बगल में जगह मिली है। कैमरा सेटअप उभार वाला है।
इस लीक में कैमरा सेटअप की जो पॉजीशन नज़र आ रही है, उसकी झलक वास्तविक तस्वीर और रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से मिल चुकी है। पिछले लीक के द्वारा यह जानकारी हासिल हुई कि वनप्लस 8 प्रो में 48 मेगापिक्सल Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर होगा। इसका अपर्चर एफ/1.78 होगा। सेकेंडरी कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का होगा। यह एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा। यह 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा, एफ/ 2.44 अपर्चर के साथ। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम के साथ आएगा। वनप्लस 8 प्रो का आखिरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। यह कलर फिल्टर के साथ आएगा।
दावा किया गया है कि
वनप्लस 8 प्रो में 6.78-इंच का क्वाड-एचडी डिस्प्ले होगा। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कर्व्ड साइड्स होने की भी खबर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी रैम विकल्प के साथ आएगा। स्टोरेज विकल्प में 128 जीबी और 256 जीबी मिलेंगे। इसके साथ ही फोन में 4,510 एमएएच की बैटरी के साथ 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।