OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन 14 अप्रैल को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले ही यह पुष्टि हो चुकी है कि ये फोन 5जी सपोर्ट और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आएंगे। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने अब कंपनी के फोरम पोस्ट के जरिए अगामी फ्लैगशिप सीरीज़ के अन्य कुछ फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। लाउ के अनुसार, इन फोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा, और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि OnePlus को अपने फोन में फ्लैगशिप चिपसेट इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। यही नहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इन फोन में यूएफसी 3.0 स्टोरेज और LPDDR5 रैम दिए जाएंगे।
फोरम पोस्ट में लाउ ने जानकारी दी कि OnePlus 8 सीरीज़ में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद होगा। लाउ का दावा है कि यह प्रोसेसर सीपीयू परफॉर्मेंस में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करता है और पावर खपत में 16 प्रतिशत की कमी लाता है। वहीं, पिछले वर्ज़न के मुकाबले में इसका AI दोगुना तेज़ होगा, और जीपीयू रेंडरिंग के समय में 25 प्रतिशत वृद्धि लाता है। अगामी फोन में LPDDR5 रैम होंगे, जिसका ट्रांसफर रेट काफी तेज़ होगा जिस वजह से पावर की खपत भी कम होगी। लाउ ने यह भी कहा कि नई रैम टेक्नोलॉजी की वजह से ट्रांसफर रेट 6,400 एमबीपीएस तक जा सकेगी। LPDDR5 पुराने LPDDR4 जेनरेशन की तुलना में 45 प्रतिशत कम पावर खपत करेगा।
वनप्लस 8 सीरीज़ में UFS 3.0 फ्लैश स्टोरेज भी दी जाएगी, जो कि
OnePlus 7T Pro में भी दी गई थी। हालांकि, वनप्लस ने रीड और राइट की स्पीड बढ़ाने के लिए इसमें टर्बो राइट और होस्ट परफॉर्मेंस बूस्टर (HPB) जैसे सॉफ्टवेयर्स को भी जोड़ा है।
वनप्लस 8 प्रो, दोनों में से ज्यादा प्रीमियम वेरिएंट होगा। इस फोन में 48 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स मौजूद होने की बात कही गई है। इसके अलावा इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि,
OnePlus 8 फोन में क्वाड कैमरा की जगह केवल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। दोनों फोन में होल-पंच डिज़ाइन फ्रंट पैनल दिया जा सकता है।