OnePlus 8 सीरीज़ को भारत में मई महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में OnePlus के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि फ्लैगशिप हैंडसेट OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 का निर्माण नोएडा स्थित कंपनी की फैक्टरी में चल रहा है। इन्हें मई महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। गौर करने वाली बात है कि करीब महीने भर पहले वनप्लस ने वनप्लस 8 सीरीज़ से पर्दा उठाया था। हाल ही में कंपनी ने 1,999 रुपये वाले OnePlus Bullets Wireless Z हेडफोन्स की बिक्री भारत में शुरू की थी।
न्यूज एजेंसी IANS ने OnePlus India के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल के हवाले से बताया है कि वनप्लस के नोएडा प्लांट में बीते हफ्ते से काम शुरू हो गया। यहां पर सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधित दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके काम किया जा रहा है। अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कंपनी ने बैंगलुरू, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में डोरस्टेप रिपेयर सर्विस का आगाज़ कर दिया है।
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 price in India
वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है। प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है।
OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 59,999 रुपये है।
भले ही अग्रवाल ने इन हैंडसेट को मई महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है। लेकिन कंपनी की ओर से किसी तारीख को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
हाल ही में OnePlus Bullets Wireless Z हेडफोन्स की बिक्री भारत में शुरू हो गई थी। इसका दाम 1,999 रुपये है। ग्राहक इसे वनप्लस इंडिया की साइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।