OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro फोन 29 मई को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन की सेल का आगाज़ नहीं हो पाया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने रेड केबल क्लब कम्युनिटी के जरिए घोषणा कर दिया है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो 29 मई को सेल के लिए उपलब्ध होंगे। अमेज़न ने प्री-बुकिंग के लिए दोनों फोन को पहले ही लिस्ट कर दिया है।
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro sale details
वनप्लस रेड केबल क्लब के सदस्य सेक्शन पर कंपनी ने एक घोषणा करते हुए बताया है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो सभी चैनलों पर 29 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा
OnePlus ने खुलासा किया है कि कंपनी 18 मई को दोपहर 2 बजे एक स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल की मेजबानी करेगी, जिसमें OnePlus 8 5G को लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus 8 series limited edition pop-up bundle price, sale date
Red Cable Club के 'डिस्कवर' सेक्शन में, वनप्लस ने यह भी साझा किया है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के लिए लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बंडल की कीमत रिटेल कीमत से 1,000 रुपये अधिक होगी, लेकिन इसमें OnePlus Bullet Wireless Z (ब्लैक) इयरफोन, सियान बम्पर केस और कार्बन बम्पर केस शामिल होंगे। पॉप-अप बंडल 28 मई को रेड केबल क्लब के सदस्यों के लिए एक स्पेशल सेल के तहत उपलब्ध होगा।
OnePlus 8 (ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन) के पॉप-अप बंडल की कीमत 45,999 रुपये है, जबकि
OnePlus 8 Pro (ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन) के पॉप-अप बंडल की कीमत 60,999 रुपये है।
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 sale offers
कंपनी ने कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी साझा किए हैं, जिसमें वनप्लस 8 प्रो पर 3,000 रुपये की तत्काल छूट और वनप्लस 8 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट शामिल है। लोकप्रिय बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहक अमेजन और oneplus.in पर 12 महीने तक बिना ब्याज़ की किस्त का फायदा भी उठा सकेंगे। SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक 6,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें Jio के 349 रुपये वाले 40 प्रीपेड रिचार्ज पर 150 रुपये की छूट शामिल है। बजाज फाइनेंस के जरिए फोन को कुल कीमत के एक तिहाई कीमत पर खरीदा जा सकता है और बकाया राशि को 12 महीनों के दौरान कम मासिक किस्तों में बदला जा सकता है।
;
OnePlus 8 Pro, OnePlus 8 price in India
वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है। प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। OnePlus 8 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 59,999 रुपये है।