OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को Android 11 का दूसरा बीटा अपडेट एंड्रॉयड 11 डेवलपर प्रीव्यू 2 (DP 2) के रूप में मिल गया है। यह जानकारी वनप्लस कम्युनिटी फोरम के जरिए साझा की गई है, इसके साथ ही इससे जुड़ी कुछ समस्याओं के बारे में भी बताया गया है और यह स्पष्ट किया गया है कि इस अपडेट को स्टेप-बाय-स्टेप कैसे डाउनलोड किया जाएगा। आपको बता दें, Google ने पिछले हफ्ते ही Android 11 Beta 2 अपडेट अपने पिक्सल फोन के लिए ज़ारी किया था, जो कि प्लेटफॉर्म स्टेबिल्टी और ऐप कैपेबिल्टी के साथ आया था। वनप्लस अपने यूज़र्स के लिए ऑप्ट-इन एंड्रॉइड 11 बीटा प्रोग्राम की पेशकश करने वाले स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है, और अब वनप्लस 8 सीरीज़ यूज़र्स देख सकते हैं कि लेटेस्ट बीटा बिल्ड एंड्रॉयड अपने नए अपडेट के साथ क्या कुछ लाया है।
OnePlus ने
फोरम के जरिए बताया है कि
OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro के लिए ज़ारी एंड्रॉयड बिल्ड केवल डेवलपर्स और एडवांस यूज़र्स के लिए है, जो एंड्रॉयड 11 को टेस्ट करना चाहते हैं। यह उन यूज़र्स के लिए नहीं है, जो अपने वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो का इस्तेमाल आम जरूरत के लिए करते हैं। एंड्रॉयड 11 डेवलपर प्रीव्यू 2 अपने वनप्लस 8 सीरीज़ स्मार्टफोन में डाउनलोड करने से पहले यह ध्यान रखे कि आपके फोन की बैटरी 30 प्रतिशत से ज्यादा हो और फोन में 3 जीबी तक का स्पेस उपलब्ध हो।
अपने वनप्लस 8 सीरीज़ स्मार्टफोन को स्टेबल ऑफिशियल वर्ज़न के एंड्रॉयड ओपन बीटा में अपग्रेड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
1. सबसे पहले लेटेस्ट ROM अपग्रेज ज़िप पैकेज को डाउनलोड करें।
2. अगर आप इसे डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर रहे हैं, तो इसे अपने फोन के स्टोरेज में कॉपी करें।
3. अब सेटिंग्स और फिर सिस्टम अपडेट में जाएं और मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।
4. अब Local upgrade पर टैप करें और फाइल नेविगेट करें।
5. अब Upgrade पर टैप करें और फिर 100 प्रतिशत सिस्टम अपडेट होने का इंतज़ार करें।
6. अपडेट होने के बाद फोन को रिसेट करें अब आपको फोन नए एंड्रॉयड 11 डेवलपर प्रीव्यू 2 पर काम करेगा।