OnePlus 6T, Asus ZenFone 5Z और Xiaomi Poco F1 में कौन बेहतर?

वनप्लस ने मंगलवार को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 6टी भारतीय मार्केट में मौजूद Xiaomi, Asus जैसी अन्य कंपनियों के हैंडसेट को टक्कर देगा।

OnePlus 6T, Asus ZenFone 5Z और Xiaomi Poco F1 में कौन बेहतर?
ख़ास बातें
  • OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है Poco F1
  • स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है Asus ZenFone 5Z
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें कि सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान OnePlus ने वनप्लस 6टी से पर्दा उठाया था। OnePlus 6T का स्पेसिफिकेशन और डिजाइन भारतीय मार्केट में मौजूद Xiaomi, Asus जैसी अन्य कंपनियों के हैंडसेट को टक्कर देगा। OnePlus 6T के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, प्रमुख फीचर की बात करें तो हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। OnePlus 6T भारतीय बाजार में Xiaomi Poco F1 और Asus ZenFone 5Z जैसे स्मार्टफोन से मुकाबला करेगा। याद करा दें कि शाओमी के सब ब्रांड पोको ने अगस्त में अपना पहला स्मार्टफोन Poco F1 को लॉन्च किया था। शाओमी पोको एफ1 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
 

OnePlus 6T बनाम Xiaomi Poco F1 बनाम Asus ZenFone 5Z की भारत में कीमत

वनप्लस 6टी की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। यह सिर्फ मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 41,999 रुपये है। सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 45,999 रुपये में बेचा जाएगा।

ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर लॉन्च ऑफर्स को लिस्ट कर दिया गया है। OnePlus 6T की सेल 1 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी। सिटी बैंक क्रेडिट एवं आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। फोन के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई और Reliance Jio की तरफ से 5,400 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक के साथ 3 टीबी 4 जी डेटा दिया जाएगा। अमेजन पे से भुगतान पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा।

मार्केट में Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट, Mi.com और ऑफलाइन भी बेचा जाता है।

भारत में ZenFone 5Z के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में बेचा जाता है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
 

OnePlus 6T vs Xiaomi Poco F1 vs Asus ZenFone 5Z स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 6 में भी यही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है। Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।

Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

डुअल सिम (नैनो) और डुअल वीओएलटीई सपोर्ट वाला Asus ZenFone 5Z आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड पी भी देने का वादा किया है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। स्टोरेज 256 जीबी तक की है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5ज़ेड का वज़न 165 ग्राम है।

वनप्लस 6टी बनाम Poco पोको एफ1 बनाम असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड (ज़ेडएस620केएल)

  वनप्लस 6टी Poco पोको एफ1 असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड (ज़ेडएस620केएल)
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.416.186.20
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2246 पिक्सल1080x2246 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो19.5:918.7:918.7:9
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845Qualcomm Snapdragon 845
रैम8 जीबी6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप-माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)-2562000
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-नहीं-
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.9, 1.4-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1-micron)20-मेगापिक्सल8-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
फ्रंट फ्लैशनहीं--
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनOxygenOSMIUI for PocoZenUI 5.0
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीहां-हां
यूएसबी ओटीजीहां-हां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां--
इंफ्रारेड डायरेक्ट-हां-
Wi-Fi Direct--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां-
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहां-हां
बैरोमीटर--हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL का न्यू ईयर धमाका! 425 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  2. एप्पल ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर, 3-5 जनवरी तक फ्री मिलेगा Apple TV+ एक्सेस
  3. MG Motor की Windsor बनी लगातार तीसरे महीने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
  4. NASA के स्पेसक्राफ्ट ने धधकते सूरज के नजदीक से भेजा पहला डेटा, मिली यह बड़ी जानकारी!
  5. HMD Key फोन हुआ 4000mAh बैटरी, 8MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आ रहा ‘सस्‍ता’ moto g05 स्‍मार्टफोन, 7 जनवरी को लॉन्चिंग
  7. iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition लॉन्च, 6400mAh बैटरी के साथ दमदार फीचर्स, जानें सबकुछ
  8. Blinkit से अब 10 मिनट में आएगी एम्बुलेंस, क्या है नई सर्विस? जानें
  9. Vivo X200s के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 9400+ चिप से होगा लैस
  10. 16.6 करोड़ साल पुराना डायनासोरों का 'हाइवे' मिला, गुजरती थी बड़ी टोली!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »