हाल के दिनों में कई ऐसी रिपोर्ट आईं जिनमें दावा किया गया है कि वनप्लस की योजना इस बार सीधे वनप्लस 6 लॉन्च करने की है। OnePlus 5T को पेश किए जाने की उम्मीद कम है। अब एक ताज़ा रिपोर्ट ने इन दावों को खारिज कर दिया है। जानकारी दी गई है कि चीन की यह कंपनी वनप्लस 5टी हैंडसेट लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है और इसे नवंबर महीने में पेश किया जाएगा।
गिज़मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि वनप्लस 3टी के साथ हुआ था। कंपनी वनप्लस 5 को लॉन्च करने के 5 महीने के अंदर वनप्लस 5टी को पेश करेगी। बता दें कि वनप्लस 3टी में कंपनी ने वनप्लस 3 के स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर की जगह थोड़े तेज़ स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी में ज़्यादा अंतर देखने को मिलेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस 5टी में वनप्लस 5 में इस्तेमाल किए गए 5.5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले को जगह नहीं मिलेगी। इस बार कंपनी 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले देगी जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला होगा। हमने हाल में LG V30 और Google Pixel 2 XL जैसे स्मार्टफोन में यह सेटअप देखा है।
रिपोर्ट में एक तस्वीर भी साझा की गई है। बताया गया है कि वनप्लस 5टी स्मार्टफोन दिखने में ऐसा ही होगा। तस्वीर में बेहद ही पतले बेज़ल वाला फोन नज़र आ रहा है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले के किनारे भी घुमावदार हैं। इस वजह से यह दिखने में सैमसंग गैलेक्सी एस8 जैसा भी लगता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। हाल ही में लीक हुआ Oppo F5 भी दिखने में कुछ ऐसा ही है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वनप्लस 5 का 8 जीबी रैम वाला स्लेट ग्रे वेरिएंट कई क्षेत्रों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। यह इशारा करता है कि कंपनी वाकई में नए मॉडल पर काम कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।