वनप्लस एक ऐसी कंपनी है जिसे कम दाम वाले वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी के मौज़ूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी में मिड-रेंज में प्रीमियम स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर दिए गए हैं। पिछली कई रिपोर्ट में कंपनी द्वारा हाई-एंड स्पेसिफिकेशन और कम दाम वाले एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम करने की ख़बरें हैं। कंपनी के नए फ्लैगशिप हैंडसेट को वनप्लस 5 नाम दिए जाने की उम्मीद है।
वनप्लस ने अभी तक आने वाले डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। गिज़्मोचाइना की एक
रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन हाल ही में वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने पुष्टि कर दी कि कंपनी एक बड़े डिवाइस पर काम कर रही है। कंपनी के सीईओ ने एक वीबो पोस्ट को दोबारा पोस्ट किया, जिसे वनप्लस फोन के वीबो अकाउंट से पोस्ट किया गया था। कंपनी की वीबो पोस्ट में बताया गया कि कंपनी बिना आराम किए कड़ी मेहनत करने में लगी है और यह एक सरप्राइ़ज़ होगा। सीईओ के रीपोस्ट करने से संकेत मिलते हैं कि उनका इरादा कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाना है। इस पोस्ट में दिख रही तस्वीर से कर्मचारियों द्वारा एक नए स्मार्टफोन को तैयार करने की जानकारी मिलती है। और अनुमान है कि यह नया स्मार्टफोन आने वाला वनप्लस 5 होगा।
वनप्लस इस डिवाइस को 2017 की दूसरी छमाही में पेश कर सकती है और इसके बारे में
लीक हुई जानकारियों की कोई कमी नहीं है। वनप्लस 5 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम होने की उम्मीद है। हैंडसेट में 5.5 इंच का 2के रिज़ॉल्यूशन (1080x2048 पिक्सल) डिस्प्ले और 256 जीबी स्टोरेज रहने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस 5 में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, ज़ूम और फ्लैश जैसे फ़ीचर हो सकते हैं। वहीं, वनप्लस 5 के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा रहने की उम्मीद है।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन में डुअल-एज कर्व्ड स्क्रीन, हार्डवेयर नेविगेशन की, कम बेज़ल वाला डिस्प्ले होगा। संभव है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के पिछले हिस्से पर जगह दी जा सकती है। वनप्लस 5 की मोटाई 7 मिलीमीटर होगी, पुराने वेरिएंट से हलका पतला।