चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को नया स्मार्टफोन वनप्लस 3टी पेश किया। दिखने में तो वनप्लस 3टी पुराने वनप्लस 3 जैसा ही है, लेकिन फोन के अंदर बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। नए वेरिएंट में नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, ज़्यादा बेहतर फ्रंट कैमरा और 128 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा एक नया कलर वेरिएंट भी पेश किया गया है।
वनप्लस 3टी स्मार्टफोन में पिछले वेरिएंट की तुलना में कई अपग्रेड किए गए हैं, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत बहुत ज़्यादा नहीं बढ़ाई है। अमेरिका में इसकी बिक्री 22 नवंबर और ब्रिटेन में 28 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल, कंपनी ने वनप्लस 3टी फोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कुछ भी नहीं बताया है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि वनप्लस 3टी स्मार्टफोन औ र वनप्लस 3 में क्या अंतर हैं? तो आइए आपकी इस दुविधा को दूर कर दें।
(जानें:
वनप्लस 3टी बनाम वनप्लस 3)
प्रोसेसरदोनों ही स्मार्टफोन में सबसे बड़ा अंतर प्रोसेसर का है। याद दिला दें कि
वनप्लस 3 स्मार्टफोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, एड्रेनो 530 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ आता है। वनप्लस 3टी में अपग्रेडेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ एड्रेनो 530 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिया गया है। नए स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के दो कोर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ और दो कोर 2.35 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देंगे।
स्टोरेजवनप्लस 3 की सबसे अहम कमी 64 जीबी की सीमित इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। ऐसा लगता है कि कंपनी ने ग्राहकों को इस शिकायत को गंभीरता से लिया है और 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल पेश किया है। वनप्लस 3टी स्मार्टफोन के 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट बेचे जाएंगे। याद रहे कि वनप्लस 3 का सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलता है।
कैमरावनप्लस 3टी में भी 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स298 सेंसर, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। यही कैमरा सेटअप वनप्लस 3 में भी है। कंपनी ने बदलाव सेल्फी कैमरा में किया है। 3टी वेरिएंट सैमसंग 3पी8एसपी सेंसर वाले 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसके अलावा वनप्लस 3टी का फ्रंट कैमरा पीडीएएफ से लैस है।
बैटरीवनप्लस 3 की 3000 एमएएच की बैटरी की तुलना में वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी के दम पर वनप्सस 3टी 3600 एमएएच बैटरी वाले सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज और 3450 एमएएच बैटरी वाले गूगल पिक्सल एक्सएल को चुनौती देगा। वनप्लस 3टी में डैश चार्जिंग के लिए सपोर्ट मौजूद है।
गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 3 को मार्केट में उतारे हुए अभी पांच महीने ही हुए हैं। इस बीच कंपनी ने नए वेरिएंट वनप्लस 3टी को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि कंपनी दोनों फोन को अलग-अलग मार्केट में एक साथ कैसे बेचेगी।
अब बात कीमत की। वनप्लस 3टी का 64 जीबी वेरिएंट 439 डॉलर (करीब 29,800 रुपये) और 128 जीबी मॉडल 479 डॉलर (करीब 32,500 रुपये) में मिलेगा। याद रहे कि वनप्लस 3 के 64 जीबी मॉडल को 399 डॉलर में लॉन्च किया गया था।
वनप्लस 3टी स्मार्टफोन सॉफ्ट गोल्ड और नए गनमेटल कलर में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित नया ऑक्सीजन ओएस पेश करेगी।