वनप्लस पिछले कुछ महीनों से अपने तीसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पी ने दावा किया था कि इसका डिजाइन पुराने हैंडसेट से बिल्कुल अलग होगा। स्मार्टफोन को 2016 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। अब कथित तौर पर वनप्लस 3 स्मार्टफोन के अंतूतू बेंचमार्क नतीजों का खुलासा हुआ है जिससे इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हो गए हैं।
बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस 3 का मॉडल नंबर वनप्लस ए3000 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, एड्रेनो 530, 4 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी और स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल बताई गई है। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चला है कि वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वाडएचडी डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं करेगी। याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च किया गया वनप्लस 2 फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) स्क्रीन के साथ आता है और कंपनी ने इसे '2016 फ्लैगशिप किलर' के तौर पर पेश किया था। वनप्लस 3 के बारे ये जानकारियां सबसे पहले चीन की
सोशल मीडिया साइट वीबो पर सार्वजनिक हुई थीं।
कार्ल पी ने हाल ही दावा किया था कि वनप्लस का नया फ्लैगशिप हैंडसेट कंपनी पहले स्मार्टफोन वनप्लस वन की तरह यूज़र को मुग्ध कर देगा। इसके अलावा वनप्लस 3 को अमेरिका और अन्य मार्केट में वनप्लस द्वारा ही बेजा जाएगा। चीन की यह टेक्नोलॉजी कंपनी बेहतर बिक्री प्रक्रिया पर भी काम कर रही है। इस संबंध में ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।