आज ही नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने वनप्लस 3 के कई अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया था। अब ख़बर है कि वनप्लस स्मार्टफोन को 14 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा वनप्लस लाइव चैट एजेंट के द्वारा किया गया।
दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने
ट्वीट किया कि वनप्लस 3 को 14 जून को लॉन्च किए जाने की अफवाह है। उसने साथ में एक तस्वीर भी साझा की जो एक चैट का स्क्रीनशॉट है। इसे वनप्लस फोरम के एक अधिकारी का चैट स्क्रीनशॉट बताया जा रहा है।
इससे पहले जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने ट्विटर पर
जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन में 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच डिस्प्ले होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल कैमरा और एनएफसी के साथ आएगा। इससे पहले आई खबरों में इस स्मार्टफोन के 5 या 5.2 इंच स्क्रीन में आने का दावा किया गया था। कुछ दिनों पहले ही ब्लास ने वनप्लस 3 की कथित तस्वीर भी पोस्ट की थी। ब्लास ने दावा किया कि वनप्लस 3 एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। वनप्लस 3 स्मार्टफोन में इवान ने 3000 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी भी दी।
वनप्लस 3 को अगले महीने होने वाले वीआर इवेंट में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 पर चलेगा जिसके ऊपर ऑक्सीजेनॉस यूआई होगी। पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, वनप्लस में एंड्रॉयड एन प्रिव्यू बिल्ड की टेस्टिंग की जा रही है। संभावना है कि कंपनी लॉन्च के बाद जल्द ही वनप्लस 3 में एंड्रॉयड एन अपडेट जारी कर सकती है।