अपने कथित लॉन्च से पहले वनप्लस 3 को लेकर पिछले दिनों कई लीक और खबरें सामने आ चुकी हैं। अब एक ताज़ा खबर है कि यह स्मार्टफोन अमेरिका की सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी से पास हो गया है। पुराने स्पेसिफिकेशन की पुष्टि के अलावा इस लिस्टिंग से कुछ नए स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं।
चीनी टेलीकम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन अथॉरिटी
टीना से अलग एफसीसी किसी डिवाइस के सिर्फ कुछ स्पेसिफिकेशन का
खुलासा ही हुआ है। एफसीसी पर हुई लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस नए स्मार्टफोन के दो वेरिएंट (स्टोरेज के आधार पर) पेश करेगी। साइट पर दो मॉडल नंबर को वनप्लस ए3000 और वनप्लस ए3003 के नाम से लिस्ट किया गया है। मौज़ूदा डॉक्यूमेंट से पुष्टि होती है कि वनप्लस 3 एफडीडी-एलटीई 2600 (बी7) / 2300 (बी30) / 1900 (बी2) / 1700 (बी4) / 850 (बी5) / 700 (बी12 / बी17) मेगाहर्ट्ज़, डब्ल्यू-सीडीएमए1900 (II) / 1700 (IV ) / 850 (V) मेगाहर्ट्ज़, सीडीएमए2000 800 (बीसी0) मेगाहर्ट्ज़ और जीएसएम 1900/850 मेगाहर्ट्ज़ नेटवर्क बैंड को सपोर्ट करेंगे।
इसके अलावा वनप्लस 3 में 3000 एमएएच बैटरी होने का भी खुलासा हुआ है। फोन का डाइमेंशन 151747 एमएम होने की जानकारी भी सामने आई है। इस स्मार्टफोन का वजन 158.75 ग्राम हो सकता है और यह फोन मार्शमैलो आधारित ऑक्सीजन 3.1.0 पर चलेगा। एलटीई के अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई आईईईई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और ब्लूटूथ जैसे विकल्प हो सकते हैं।
इससे पहले आई
लीक और रिपोर्ट में वनप्लस 3 के डिजाइन में पूररी तरह से बदलाव होने का बात कही गई थी। सैंडस्टोन बैक कवर और भारी फोन की जगह इस बार एक स्लीक और मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।
कंपनी द्वारा वनप्लस 3 को
14 जून को एक वर्चुअल स्पेस स्टेशन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वनप्लस 3 जून से 7 जून के बीच अमेज़न इंडिया पर सिर्फ एक रुपये में सीमित संख्या में लूप वीआर हेडसेट भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा वनप्लस 3 में 5.5 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और एनएफसी जैसे फीचर हो सकते हैं।