चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस मंगलवार को अपने
वनप्लस 3 फ्लैगशिप हैंडसेट को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट के लिए कंपनी ने नया लूप एंड्रॉयड ऐप पेश किया है जिसपर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वनप्लस 3 का वर्चुअल लाइव इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से शुरू होगा। पहले दो घंटे के लिए वनप्लस 3 की बिक्री लूप ऐप के जरिए होगी। इसके बारे में दुनिया का पहला वीआर शॉपिंग अनुभव देने का दावा किया जा रहा है। स्मार्टफोन की बिक्री वनप्लस की वेबसाइट पर 15 जून को रात साढ़े 12 बजे शुरू होगी। भारत में यह हैंडसेट
अमेज़न इंडिया की साइट पर मिलेगा।
कंपनी ने सह-संस्थापक कार्ल पी ने हैंडसेट की बिक्री प्रक्रिया का खुलासा पहले ही कर दिया था। इस बार स्मार्टफोन को इनवाइट सिस्टम के जरिए नहीं बेचा जाएगा। यह ओपन सेल के जरिए उपलब्ध होगा।
इसके अलावा कंपनी 15 जून से दुनियाभर के सात शहरों में पॉप-अप इवेंट आयोजित करने वाली है। इन इवेंट में यूज़र को स्मार्टफोन का फर्स्ट-हैंड अनुभव मिलेगा। और वे इस फ्लैगशिप हैंडसेट को खरीद भी पाएंगे। ये इवेंट बर्लिन, बेंगलुरू, दिल्ली, लंदन, मुंबई, न्यूयॉर्क और पेरिस में आयोजित किए जाएंगे। फिलहाल इन इवेंट का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया है।
वनप्लस ने वनप्लस 3 को लॉन्च करने के पहले चीन में इस हैंडसेट के 1000 यूनिट फ्लैश सेल के जरिए बेचे थे। कंपनी ने इस सेल के लिए हैंडसेट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) रखी थी। फ्लैश सेल 6 जून को आयोजित की गई थी।
इस स्मार्टफोन को यूएस और चीन में सर्टिफाई किया जा चुका है। लगभग सारे स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। यह स्मार्टफोन नए डिजाइन, मेटल फ्रेम और एनएफसी के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, यह 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) के डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपेसट और दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज का ज़िक्र है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। लिस्टिंग में 3650 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ज़िक्र है। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा।