OnePlus इस साल की दूसरी तिमाही में चीनी बाजार में नए फोन लॉन्च करने वाला है। इनमें OnePlus 13T, Ace 5V और Ace 5S शामिल हैं। हाल ही में मॉडल नंबर PKX110 वाला एक नया Oppo फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में नजर आया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, यह फोन आगामी OnePlus 13T है, जो कि स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाले एक कॉम्पैक्ट फोन के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13T आया 3C पर नजर
3C के डेटाबेस में मॉडल नंबर PKX110 के साथ आगामी OnePlus 13T नजर आया है। जबकि सर्टिफिकेशन से पता चला है कि फोन 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है, इसमें किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
OnePlus 13T Specifications (Expected)
हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि
OnePlus 13T में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.31-इंच LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन शॉर्ट-फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोन में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक मिलेगा। OnePlus 13T में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी शामिल होने की उम्मीद है, जो वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट कर सकती है।
कैमरा सेटअप के लिए डिवाइस के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि OnePlus 13T सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन के तौर पर लॉन्च हो सकता है। इसका मतलब है कि यह फोन 3,099 युआन (लगभग 36,894 रुपये) की कीमत वाले Realme GT 7 Pro Arching Edition से सस्ता हो सकता है, जो वर्तमान में सबसे सस्ते स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन है।