OnePlus 13s में मिलेगा नया कस्टमाइजेबल ‘Plus Key’ बटन, इंडिया में जल्द होगा लॉन्च

भारत में OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon दोनों पर OnePlus 13s की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। फोन को भारत में ब्लैक वेलवेट और पिंक सैटिन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • अपकमिंग OnePlus 13s में एक 'Plus Key' मिलेगी
  • नया एक्स्ट्रा बटन दरअसल एक कस्टम बटन है
  • इसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं
OnePlus 13s में मिलेगा नया कस्टमाइजेबल ‘Plus Key’ बटन, इंडिया में जल्द होगा लॉन्च

Photo Credit: OnePlus

OnePlus 13s बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने अब तक इसके कई खास फीचर्स को टीज कर दिया है। OnePlus ने कन्फर्म किया है कि फोन में एक नया ‘Plus Key' बटन मिलेगा, जो पूरी तरह से कस्टमाइज किया जा सकेगा। ये बटन लेफ्ट एज पर दिया गया है, यानी वहीं, जहां पहले OnePlus का ट्रेडिशनल अलर्ट स्लाइडर हुआ करता था। कंपनी इस बार अपने फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 6.32-इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले ऑफर कर रही है।

OnePlus ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि अपकमिंग OnePlus 13s में एक 'Plus Key' मिलेगी। नया एक्स्ट्रा बटन दरअसल एक कस्टम बटन है, जिसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसे कैमरा बटन, स्क्रीनशॉट शॉर्टकट, ट्रांसलेशन टूल्स या DND/वाइब्रेशन मोड जैसे फीचर्स के लिए यूज किया जा सकता है। यही नहीं, अगर किसी को ये फीचर पसंद ना आए, तो इस बटन को डिसेबल भी किया जा सकता है। यह नया एक्सपेरिमेंट काफी हद तक OnePlus 13T जैसे मॉडल से मिलता-जुलता है, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है।

भारत में OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon दोनों पर OnePlus 13s की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। फोन को भारत में ब्लैक वेलवेट और पिंक सैटिन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च डेट का अभी ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माइक्रोसाइट और लगातार हो रहे टीजर्स से साफ है कि फोन जल्द मार्केट में एंट्री करने वाला है। यह फोन OnePlus के ऑनलाइन स्टोर और Amazon इंडिया के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फोन का डिजाइन OnePlus 13T से इंस्पायर्ड लगता है, जिसमें पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में पंच-होल कटआउट वाली 6.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन होंगे। यह OnePlus का पहला ऐसा इंटरनेशनल मॉडल होगा जो पुराने अलर्ट स्लाइडर की जगह इस नए Plus Key कस्टम बटन के साथ आएगा। हालांकि OnePlus ने अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशन, बैटरी और चार्जिंग जैसी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »