OnePlus आने वाले महीनों में एक नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 लॉन्च कर सकती है। OnePlus 11 के रेंडर और स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। फोन में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। अब OnePlus फ्लैगशिप 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है। सर्टिफिकेशन की जानकारी के मुताबिक, OnePlus 11, OnePlus 10 Pro के मुकाबले में ज्यादा चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करेगा। यहां हम आपको वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशंस से लेकर चार्जिंग स्पीड आदि के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus 11 मॉडल नंबर PHB110 के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया था। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से साफ होता है कि
OnePlus 11 पावर एडॉप्टर का मॉडल नंबर VCBAJACH है और यह 5V/2A और 5-11V/9.1A पावर आउटपुट को सपोर्ट करेगा। इनसे पता चलता है कि आगामी OnePlus फ्लैगशिप फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
OnePlus 11 में अगर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा तो यह पहला OnePlus फ्लैगशिप फोन होगा। लेकिन आपको बता दें कि यह सबसे तेज चार्ज करने वाला वनप्लस स्मार्टफोन नहीं होगा। आपको बता दें कि इस साल के शुरू में लॉन्च किए गए OnePlus 10R Endurance Edition में 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। OnePlus 11 में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो की HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले होगी। वहीं कॉर्नर में पंच होल नॉच के अंदर सेल्फी शूटर होगा।
कैमरा की बात करें तो OnePlus 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें
50MP Sony IMX890 सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस शामिल मिल सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB, 12GB और 16GB मेमोरी ऑप्शन मिल सकता है। ऐसी जानकारी है कि OnePlus आगामी OnePlus फ्लैगशिप पर UFS4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल करेगा। स्मार्टफोन में कथित तौर पर
5000mAh की बैटरी मिलेगी। लॉन्च होने पर पता चलेगा कि आगामी OnePlus 11 में क्या कुछ मिल सकता है।