वनप्लस (OnePlus) ने हाल में भारत में वनप्लस 11 5जी मार्बल ओडिसी लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन (
OnePlus 11 5G Marble Odyssey Limited Edition) को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अब खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
OnePlus.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores और
Amazon.in जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वनप्लस के इस लिमिटेड एडिशन सेट को खरीदा जा सकता है। स्पेक्स के मामले में यह फोन कुछ महीनों पहले आए OnePlus 11 5G जैसा ही है, अगल है इसका डिजाइन।
वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को पॉलिश्ड मार्बल या रिफाइंड कंकड़ जैसी अल्ट्रा-स्मूथ और कूल-टू-टच बनावट के साथ पेश किया है। स्पेशल एडिशन फोन एक खास माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक कंटेंट मैटेरियल में शोकेस है जो कि यूनिक संगमरमर जैसी फिनिश प्रदान करता है।
OnePlus 11 5G Marble Odyssey की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 11 5G Marble Odyssey को 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है। यह मार्बल ओडिसी कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 11 5G Marble Odyssey के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 11 5G में 6.7 इंच का Quad HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 3216 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। OnePlus 11 5G के मार्बल ओडिसी वेरिएंट में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 4nm प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो OnePlus 11 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन में दिया गया है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.1mm, चौड़ाई 74.1mm, मोटाई 8.53mm और वजन 205 ग्राम है।