वनप्लस (OnePlus) चीन में 17 दिसंबर को एक प्रोडक्ट की घोषणा करने वाला है। उससे पहले, ब्रांड ने पहले से मौजूद फोन के स्पेशल एडिशन को टीज किया है। कंपनी ने डिज्नी के साथ एक मार्वल-थीम्ड स्मार्टफोन के लिए पार्टनरशिप की है। प्रोडक्ट को आधिकारिक तौर पर OnePlus 10T Marvel Edition Box का नाम दिया गया है।
OnePlus 10T Marvel Edition Box
वनप्लस इंडिया ने कहा है कि इस स्पेशल एडिशन OnePlus 10T को लेकर अधिक जानकारी रेड केबल क्लब के जरिए 17 और 19 दिसंबर के बीच दी जाएगी। हालांकि, शॉप डिज्नी इंडिया ने अभी से ही प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर
लिस्ट कर दिया है और इसके बारे में सभी जानकारी रिवील कर दी है। लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus 10T Marvel Edition Box में ये चीजें मिलने वाली हैं।
OnePlus 10T रिटेल बॉक्स
कैप्टन अमेरिका पॉप-सॉकेट
ब्लैक पैंथर स्टैंड
आयरन मैन केस
इस पैकेज में
OnePlus 10T का 16GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट होगा। यह Moonstone Black कलर में प्री-एप्लाइड स्क्रीन प्रोटेक्टर के साथ आएगा। यह रेगुलर बॉक्स की चीजों के साथ आएगा। इसमें 160W SuperVOOC चार्जर, USB Type-C केबल, प्रोटेक्टिव केस और सिम ट्रे इजेक्टर होगा। OnePlus 10T Marvel Edition Box की कीमत डिज्नी इंडिया पर ₹55,999 (~$680) है। आपको बता दें, रेगुलर रिटेल वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही है। आपको बता दें कि वनप्लस 10 टी को भारतीय बाजार में अगस्त, 2022 में
लॉन्च किया गया था।
OnePlus 10T Marvel Edition Box की खासियतें
ऐसे माना जा रहा है कि मार्वल थीम्ड पैकेज या तो लिमिटेड होगा या सिर्फ रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए किसी प्रतिस्पर्धा के लिए उपलब्ध होगा। यह कारण हो सकता है कि वनप्लस ने यह घोषणा क्लब के जरिए की है। इसके साथ ही हमें यह भी लगता है कि इस फोन को दूसरे बाजारों में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। वनप्लस अपने स्पेशल एडिशन फोन्स को एक मार्केट तक ही सीमित रखने के लिए जाना जाता है।