OnePlus जल्द ही OnePlus 10T को लॉन्च करने वाला है। अभी तक एक और OnePlus फ्लैगशिप की खबरें ऑनलाइन शुरू हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर Snapdragon 8+ Gen1 SoC के साथ एक नया OnePlus फ्लैगशिप नजर आया है। लिस्टेड स्मार्टफोन कथित तौर पर OnePlus 10RT होने की उम्मीद है। हाल में आई रिपोर्ट्स से साफ हुआ है कि डिवाइस को बीआईएस इंडिया सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है।
गीकबेंच पर पहली बार MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई लिस्टिंग में मॉडल नंबर CPH2413 के साथ OnePlus फोन नजर आया है। मॉडल नंबर को कथित OnePlus 10RT से संबंधित होने की संभावना है। लिस्टेड फोन 8GB RAM के साथ Android 12 पर काम कर सकता है।
लिस्टिंग में प्रोसेसर को 2.02 गीगाहर्ट्ज पर 4 कोर, 2.75 गीगाहर्ट्ज पर 3 कोर और 3.19 गीगाहर्ट्ज पर एक प्राइम कोर क्लॉक्ड नजर आ सकता है। यह कॉन्फिगरेशन से पता चलता है कि फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen1 Soc से लैस है। प्रोसेसर को Adreno 730 GPU के साथ लिंक किया गया है।
फोन ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 828 पॉइंट और गीकबेंच पर मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3,414 पॉइंट बनाए हैं। ये सभी डिटेल्स थे जो हमें गीकबेंच लिस्टिंग से मिल सकते थे। आपको बता दें कि लिस्टेड फोन OnePlus 10RT होने को कंफर्म नहीं करता है और यह OnePlus 10T भी हो सकता है जो 3 अगस्त को लॉन्च हो रहा है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus 10RT में AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान कर सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा हो सकता है। फोन में 150W तक चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है क्योंकि वनप्लस सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।