ऐप्पल के पूर्व सीईओ जॉन स्कली द्वारा समर्थित ओबी वर्ल्डफोन कंपनी ने गुरुवार को अपना एसएफ1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। यह हैंडसेट 7 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर गैजेट्स 360 पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन के लिए सेल आयोजित की जाएगी। इसके लिए
रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है और दूसरा 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट। 2 जीबी रैम वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलेगा और 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें भारत में इस्तेमाल किए जा रहे एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
यह यूनीबॉडी मेटालिक एसेंट्स और फ्लोटिंग ग्लास डिस्प्ले से लैस है। स्मार्टफोन में 5 इंच का जेडीआई इन-सेल आईपीएस फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 443 पीपीआई। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0.2 पर चलता है जिसके ऊपर ओबी लाइफस्पीड यूआई मौजूद है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) चिपसेट और एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ आएगा। ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 में माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और सोनी एक्समोर आईएमएक्स214 सेंसर के साथ एफ/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। यह एक डुअल-सिम फोन है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है और यह एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप और एंबियंट लाइट सेंसर से लैस है। हैंडसेट का डाइमेंशन 146x74x8 मिलीमीटर है और वज़न 147 ग्राम।
ज्ञात हो कि गैजेट्स 360 ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 का एक्सक्लूसिव रिटेल पार्टनर है। ओबी वर्ल्डफोन के मालिक जॉन स्कली की कंपनी इंफ्लेक्सन प्वाइंट ने एनडीटीवी के गैजेट्स 360 में निवेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: