ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड ने गुरुवार को अपने
नूबिया ज़ेड17एस स्मार्टफोन के साथ नूबिया ज़ेड17 मिनी एस भी लॉन्च कर दिया। चीन में लॉन्च होने वाले नूबिया ज़ेड17 मिनी एस में
मिड रेंज स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं वहीं ज़ेड17एस एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Nubia Z17 miniS की ख़ासियत है इसमें दिए गए दो फ्रंट व दो रियर कैमरे।
Nubia Z17 MiniS 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में उपब्ध होगा। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 19 अक्टूबर से शुरू होगी। डिज़ाइन की बात करें तो नूबिया ज़ेड17एस एक 3डी ग्लास बॉडी वाला फोन है जिसमें मेटल का इस्तेमाल भी हुआ है। फोन के रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास नहीं दिया गया है।
नूबिया ज़ेड17 मिनीएस में एक 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जो कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और यह डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित नूबिया यूआई 5.0 पर चलता है। ज़ेड17 मिनीएस में अपर्चर एफ/2.2, नियोविज़न 7.0 और डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के दो सोनी सेंसर हैं जिनका इस्तेमाल मोनोक्रोम और आरजीबी के लिए किया जाता है।
आगे की तरफ़ फोन में एक 16 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। हैंडसेट के होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी है। ज़ेड17 मिनीएस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
वहीं नूबिया ज़ेड17एस में एक 5.7 इंच (1080×2040 पिक्सल्स) फुलएचडी+ एलटीपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रै्गन 835 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लइए एड्रेन 540 जीपीयू है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच बैटरी है।