ज़ेडटीई के ब्रांड नूबिया ने अपने नए नूबिया स्मार्टफोन के लिए इनवाइट भेजना
शुरू कर दिया है। कंपनी का नूबिया सीरीज़ में यह पहला फ़ोन होगा जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह फोन 21 मार्च को लॉन्च होगा। इसके अलावा एक दूसरी खबर में बताया गया है कि, कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाला यह फोन नूबिया जेड17 मिनी होगा।
नूबिया ब्रांड द्वारा वीबो पर साझा किए गए इनवाइट से संकेत मिलते हैं कि या फोन में दो लेंस के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा। वीबो पर मिली जानकारी के अनुसार, नूबिया ज़ेड17 मिनी में पिछले साल लांच हुए
ज़ेड11 मिनी वक़्ले स्पेसिफिकेशन होने को उम्मीद है।
जीएसएमअरीना के मुताबिक नए फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है।
ख़ास बात है कि, नूबिया ज़ेड17 मिनी रैम के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट में आएगा। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट में 653 प्रोसेसर आने की उम्मीद है।
इस स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3000 एमएएच बैटरी होने का खुलासा हुआ है। बैटरी क्विकचार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।
इस फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापीज़ल के डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। ऐसी भी ख़बरें हैं कि 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर के साथ एक ब्लू कलर वेरिएटं भी पेश किया जा सकता है। 4 जीबी रैम/स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) हो सकती है।