आईओएस 9 ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च के साथ
ऐप्पल ने आईक्लाउड के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए स्टोरेज स्पेस में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा ज्यादा स्टोरेज के सब्सक्रिप्शन कीमत में भी कटौती की गई है। वहीं, 5 जीबी मुफ्त स्टोरेज का ऑफर अब भी बरकरार है।
(यह भी पढ़ें:
आईओएस 9 लाया है बेहतर बैटरी लाइफ के साथ और भी बहुत कुछ)
इससे पहले, 20 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज के लिए 60 रुपये,100 जीबी के लिए 250 रुपये और 1 टीबी के लिए 1,200 रुपये हर महीने चुकाने पड़ते थे। नए ऑफर के तहत, अब 50 जीबी के लिए हर महीने 65 रुपये देने होंगे। वहीं, 200 जीबी के लिए 190 रुपये और 1 टीबी के लिए 650 रुपये लगेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि कीमत में बेस प्राइस को 60 रुपये से बदलकर 65 रुपये कर दिया गया है। शायद इसकी वजह डॉलर की तुलना में रुपये का कमज़ोर होना हो। अगर ऐसा है तो हम आने वाले दिनों में इंडियन ऐप स्टोर पर ऐप की कीमतों में बदलाव भी देखेंगे, यानी 0.99 डॉलर वाले ऐप्स की कीमत 60 रुपये की जगह 65 रुपये हो जाएगी। संभव है कि कंपनी इसी बेस प्राइस के आधार पर बाकी ऐप्स की कीमत भी तय करे। यानी 9.99 डॉलर का ऐप 600 रुपये के बजाए 650 रुपये में मिलेगा। कुछ ऐसा ही हमें क्लाउड स्टोरेज की कीमत में देखने को मिला है।
जिन यूज़र ने आईक्लाउड स्टोरेज को सब्सक्राइब किया है वे अपने आप ही नए स्टोरेज/कीमत में अपग्रेड हो जाएंगे। इस बदलाव के बाद ऐप्पल के आईक्लाउड स्टोरेज की कीमत उसके प्रतिद्वंद्वियों के पास पहुंच गई है। ड्रॉपबॉक्स पर 2 जीबी की स्टोरेज मुफ्त मिलती है, जबकि 1 टीबी के लिए हर महीने 9.99 डॉलर (करीब 660 रुपये) चुकाने पड़ते हैं। गूगल ड्राइव पर आप 15 जीबी स्पेस मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद 100 जीबी स्टोरेज के लिए हर महीने 1.99 डॉलर (करीब 130 रुपये) लगते हैं और 1 टीबी के लिए 9.99 डॉलर (करीब 660 रुपये)।