Nothing जल्द ही भारतीय बाजार में नया Nothing Phone (2a) लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीईओ कार्ल पेई ने आधिकारिक तौर पर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लान की पुष्टि की है। इस फैसले से पता चलता है कि फोन किफायती होगा। एक्स पर एक सवाल के जवाब में सीईओ कार्ल पेई ने
पुष्टि की कि नथिंग भारत में Phone (2a) का प्रोडक्शन करना चाहता है।
Nothing Phone (2a) की अनुमानित कीमत
कीमत की बात की जाए तो Nothing Phone (2a) की भारत अनुमानित कीमत करीब 360 डॉलर (लगभग 29,919 रुपये) होगी। हालांकि, अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग कीमतें हो सकती हैं।
Nothing Phone (2a) के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Nothing Phone (2a) में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh या 4,800mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। यह चिपसेट 2.8 गीगाहर्ट्ज तक चलने वाले 2 x ARM Cortex-A715 कोर और 2 GHz पर 6 x ARM Cortex-A510 एफिशिएंट कोर के साथ आता है। यह ऐप इस्तेमाल करने के साथ-साथ मीडियम लेवल की गेमिंग के लिए अच्छा चिपसेट है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Phone (2a) के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 पर काम करेगा। फोन 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। यह ब्रांड के यूनिक ग्लिफ इंटरफेस के साथ भी आएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।