बीते दिनों हमने आपको
बताया था कि नथिंग (Nothing) मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है, पर एक लेटेस्ट लीक से पता चला है कि कंपनी अपने तीसरे स्मार्टफोन पर काम कर रही है। Nothing ने भारतीय मार्केट में जुलाई में
Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था। कयास हैं कि उसका अगला फोन Nothing Phone 3 होगा। हालांकि कहा जा रहा है कि यह Nothing Phone 2a नाम का एक अफॉर्डेबल फोन हो सकता है।
टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर
बताया है कि मॉडल नंबर A142 के साथ एक नथिंग स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसका मॉडल नंबर Nothing Phone 2a की तरह है, जो AIN142 बताया जाता है।
वहीं, 91मोबाइल्स की
रिपोर्ट बताती है कि मॉडल नंबरों के बीच मामूली फर्क रीजनल कारणों से हो सकता है। टिप्सटर ने यह भी बताया कि लिस्टिंग NT03 मॉडल नंबर वाली एक बैटरी की जानकारी भी देती है, जो Nothing Phone 2a से संबंधित हो सकती है।
उम्मीद है कि Nothing Phone 2a जुलाई में आए नथिंग फोन का अफॉर्डेबल वेरिएंट होगा। यानी इसे उससे कमतर हार्डवेयर से पैक किया जा सकता है। यह मिड-रेंज स्नैपड्रैगन या मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर हो सकता है। नए फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है।
पिछले लीक में Nothing Phone 2a का एक डिजाइन रेंडर भी दिखाया गया था। उससे अंदाजा मिला था कि अपकमिंग नथिंग फोन में भी ग्लिफ इंटरफ़ेस और एक ट्रांसपैरंट रियर कवर होगा। फोन को डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ स्पॉट किया गया है। फ्रंट कैमरा पंच होल के अंदर फिट हो सकता है।
बात करें Nothing Phone 2 की तो वह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी (1,080 x 2,412 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी पैनल है। यह 45W वायर्ड और 5W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 4,700mAh की बैटरी को पैक करता है।