Nokia XR20 और Nokia 6310 फोन कथित रूप से Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग में दिखा है कि नोकिया एक्सआर20 फोन Bluetooth v5.1 के साथ आएगा, जबकि नोकिया 6310 स्मार्टफोन ब्लूटूथ वी5 से लैस होगा। इसके अलावा, यह दोनों ही स्मार्टफोन इससे पहले रशियन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा हुआ था। इसके अतिरिक्त, नोकिया एक्सआर20 फोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है, जहां से एंड्रॉयड 11 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम की जानकारी मिली थी। इस दौरान नोकिया 6310 फोन को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि यह क्लासिक नोकिया फोन का रिन्यू वर्ज़न होगा।
कई Nokia स्मार्टफोन ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर
लिस्ट हो चुके हैं। स्मार्टफोन्स के पहले सेट के मॉडल नंबर TA-1362, TA-1368 और TA-1371 है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Nokia XR20 हो सकता है। एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर TA-1362 के साथ रशियन रिटेलर
वेबसाइट पर लिस्ट है, जहां फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। इससे इशारा मिलता है कि नोकिया एक्सआर20 का केवल TA-1362 मॉडल नंबर ही नहीं बल्कि यह कई कॉन्फिग्रेशन में आ सकता है।
जैसे कि हमने बताया नोकिया एक्सआर20 फोन गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग में दिखा है कि इस स्मार्टफोन का सिंगल-कोर स्कोर 510 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 1,227 प्वाइंट्स है।
ठीक इसी तरह नोकिया एक्सआर20 और नोकिया 6310 फोन भी रशियन रिटेलर वेबसाइट पर मॉडल नंबर TA-1400 के साथ
लिस्ट है, यह वहीं मॉडल नंबर है जो ब्लूटूथ एसआईजी प्लेटफॉर्म पर लिस्ट है।
Nokia XR20 specifications (expected)
रशियन रिटेलर वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, Nokia XR20 स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। वेबसाइट पर फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी।
नोकिया एक्सआर20 को लेकर दावा किया गया है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4,360 एमएएच की होगी और इसमें वाई-फाई, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा।
Nokia 6310 specifications (expected)
रशियन रिटेलर वेबसाइट में देखा जा सकता है कि मॉडल नंबर TA-1400 फोन Nokia 6310 से जुड़ा हुआ है। स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से यह एक फीचर फोन प्रतीत होता है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 2,8 इंच डिस्प्ले और 1,150 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। फोन में 8 एमबी रैम और 16 एमबी स्टोरेज होगी। फोन का रियर कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का होगा और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट मिलेगा।