स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia जल्द ही Nokia Style+ लॉन्च करने वाली है। अभी ऑफिशियल पेशकश से पहले Nokia स्मार्टफोन यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है। लिस्टिंग से साफ होता है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। बैटरी के तौर पर इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन का डिजाइन रेंडर भी नजर आया है जो स्मार्टफोन के डाइमेंशन को कंफर्म करता है। आइए Nokia Style+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nokia Style+ के लिए US FCC लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था। स्मार्टफोन वेबसाइट पर मोड नंबर TA-1448 के साथ लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया स्मार्टफोन में 4,900mAh की बैटरी होगी। Nokia Style+ को 5G स्मार्टफोन के तौर पर लिस्टेड किया गया है जिसमें कई 5G NR बैंड के लिए सपोर्ट है।
इसके अलावा FCC वेबसाइट से साफ हुआ है कि फोन मॉडल नंबर AD-020US के साथ एक चार्जर आएगा। चार्जर की पावर रेटिंग पता नहीं चली है। हालांकि पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। आज के समय में अधिकतर स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल रहा है तो ऐसे में इसमें कम पावर मिलना यूजर्स को कुछ खास नहीं लग सकता है।
इसके अलावा, FCC डाटाबेस से स्मार्टफोन के कैमरे और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डाली जाती है। कैमरा की बात की जाए तो लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Nokia Style+ इसी मॉडल नंबर के साथ चाइना क्वालिटी सर्टिफिकेशन (CQC) और WiFi अलायंस वेबसाइट्स पर नजर आया है। WiFi एलायंस लिस्टिंग ने शुरू में स्मार्टफोन के मॉनीकर का खुलासा किया। इससे पता चलता है कि फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। स्मार्टफोन का एक डिजाइन रेंडर शेयर किया गया। फोटो के मुताबिक, स्मार्टफोन की लंबाई 166.1 mm और चौड़ाई 76.4 mm है। रेंडर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।